Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया का रहने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, गया जेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 01:14 AM (IST)

    विपिन कुमार पांडेय लार क्षेत्र के रामनगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में सचिन गुप्ता के शैक्षिक अभिलेखों पर नौकरी कर रहा था।

    Hero Image
    बलिया का रहने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, गया जेल

    बलिया का रहने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, गया जेल

    देवरिया: ढाई साल से फरार चल रहे बलिया जनपद के रहने वाले फर्जी शिक्षक को पुलिस ने बुधवार की दोपहर में करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वह दूसरे के नाम पर फर्जी शैक्षिक अभिलेख तैयार कर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया जनपद के सुखपुरा थानाक्षेत्र के धर्मपुरा गांव का रहने वाला विपिन कुमार पांडेय पुत्र राम इकबाल पांडेय लार क्षेत्र के रामनगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में सचिन गुप्ता नामक व्यक्ति के शैक्षिक अभिलेखों पर नौकरी कर रहा था। उसने सेवा पुस्तिका में अपना पता बलिया जनपद के सिंहपुर गांव अंकित कराया था। उसने सचिन गुप्ता के नाम से स्नातक व बीएड के फर्जी अभिलेख तैयार कर लगाए थे। शिकायत पर तत्कालीन बीएसए ने जांच कराई तो स्नातक व बीएड के शैक्षिक अभिलेख फर्जी मिले। बीएसए ने नोटिस देकर जवाब मांगा लेकिन जवाब नहीं मिलने पर 23 जनवरी 2020 को बर्खास्त कर दिया। इस मामले में तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम ने 28 जनवरी 2020 को लार थाने में सचिन गुप्ता के विरुद्ध कूटरचित व फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की विवेचना में पता चला कि सचिन के नाम पर नौकरी करने वाला बलिया जनपद के सुखपुरा थानाक्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी विपिन कुमार पांडेय है, जो नाम बदलकर नौकरी कर रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। बुधवार को पुलिस ने मईल थानाक्षेत्र के भागलपुर तिराहे के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि उसकी ढाई साल से तलाश थी। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।