Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fake Aadhar Card: यूपी के देवरिया में तैयार हो रहा फर्जी आधार कार्ड, पुलिस जल्द कर सकती है गिरोह का पर्दाफाश

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 01:58 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इस मामले में कार्रवाई भी हो चुकी है। बावजूद इसके फर्जी आधार बनाने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जालसाजों के हाथों तैयार आधार कार्ड का सर्वाधिक उपयोग रेट टिकट समेत अन्य कार्यों में हो रहा है। पुलिस अधिकारी ऐसे गिरोहों के पर्दाफाश का दावा कर रहे हैं।

    Hero Image
    देवरिया में तैयार हो रहा फर्जी आधार कार्ड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले में इन दिनों फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इनके हाथों तैयार होने वाले आधार कार्ड का उपयोग रेल यात्रा समेत विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। कई बार गिरफ्तारी होने के बाद भी यह कार्य तेजी से जिले में हो रहा है। पुलिस अधिकारी ऐसे गिरोहों का जल्द पर्दाफाश करने का दावा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    आधार कार्ड का उपयोग हर कार्य के लिए हो रहा है। इस बीच आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह भी जिले में सक्रिय हो गए हैं, जो फर्जी आधार कार्ड तैयार कर दे रहे हैं। इनके हाथों तैयार आधार कार्ड का सर्वाधिक उपयोग रेट टिकट समेत अन्य कार्यों में हो रहा है। फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले 50 से 100 रुपये में ही आधार कार्ड तैयार कर देते हैं। किसी का आधार कार्ड रहता है, उस पर केवल नाम व फोटो बदल देते हैं।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    ऐसे तो हाल के दिनों में फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की शिकायत नहीं आई है। इसकी जांच कराई जाएगी, अगर फर्जी आधार कार्ड कोई बना रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डा. राजेश सोनकर, एएसपी, देवरिया

    यह भी पढ़ें, Diwali 2023: पटाखों की बिक्री को लेकर गोरखपुर पुलिस सतर्क, जहां अगलगी, विस्फोट की हो चुकी है घटना, वहां विशेष नजर

    केस संख्या एक: तीन अप्रैल 2022 को पथरदेवा कस्बा में एसडीएम व सीओ ने छापेमारी की और जनसेवा केंद्र से दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया। यह फर्जी आधार कार्ड से लेकर आय व जाति प्रमाण तक तैयार करते थे। इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

    यह भी पढ़ें, गजब हाल है, यहां जिस धारा में डीएम कोर्ट को क्षेत्राधिकार नहीं उसमें लेखपाल ने लंबित बताया मामला; ऐसे हुआ खुलासा

    केस संख्या दो: 16 मार्च 2021 में मदनपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे पर साइबर क्राइम सेल की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से फर्जी आधार के साथ ही उपकरण भी बरामद किए गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।