Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तारी के बाद बोले- 'मेरे साथ अन्याय हुआ है', तस्वीरें बयां कर रहीं पूरा हाल

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 12:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 'मेरे साथ अन्याय हुआ है ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ पुलिस पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। लखनऊ पुलिस पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर को बुधवार की सुबह लेकर देवरिया कोतवाली पहुंची। कोतवाली में उनसे दो घंटे पूछताछ की गई। सुबह से लेकर दोपहर तक कोतवाली में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहा। कोतवाली, मेडिकल कालेज की इमरजेंसी व न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से पूरे दिन इन्कार करते रहे। प्रकरण को लेकर पूरे दिन गोपनीयता बरती गई। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची रही। कोतवाली में पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर के आने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। ऐसे में पुलिस उन्हें अन्यत्र ले गई।

    वर्ष 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम से देवरिया के औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट खरीदा था। बाद में विवाद होने पर उन्होंने इस प्लाट को बेच दिया था। इस मामले में लखनऊ के तालकटोरा निवासी संजय शर्मा की तहरीर सितंबर माह में लखनऊ के ताल कटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

    10deo_59_10122025_206

    दीवानी न्यायालय परिसर में मुस्तैद पुलिस व खड़े वाहन। जागरण


     

    पूर्व आइपीएस पर तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि अमिताभ ने 1999 में एसपी देवरिया रहते हुए पद का दुरुपयोग किया। उनकी पत्नी ने औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लाट लेते समय अपना नाम नूतन देवी लिखा, जबकि पति का नाम अभिजात ठाकुर/अभिताप ठाकुर लिखा। यही नहीं दस्तावेज में पता खैरा, जिला सीतामढ़ी, बिहार लिखा गया है। बाद में इस प्रॉपर्टी का विक्रय वास्तविक नाम और पते के आधार पर किया गया।

    सरकारी विभागों, बैंकों और राज्य सरकार को धोखे में रखा गया। इस मामले में मंगलवार की देर रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन से लखनऊ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर देवरिया पहुंची। यहां देवरिया सदर कोतवाली में उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई।
    10deo_53_10122025_206

    मेडिकल कालेज देवरिया से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाहर निकलते पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर। जागरण


    पत्रकारों फरियादियों को कोतवाली में जाने से रोका, झड़प

    पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछताछ के दौरान सदर कोतवाली में पूछताछ के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश कोतवाली में वर्जित रखा गया। कोतवाली में पत्रकार गिरफ्तारी के बारे में जानने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर रोक दिया। पूरी कोतवाली पुलिस छावनी में तब्दील रही। फरियादियों को भी अंदर जाने से रोका गया। गेट पर सिपाही पहरा दे रहे थे।

    पूर्व आइपीएस की गिरफ्तारी पर बयान देने से बचते रहे अधिकारी
    पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के की गिरफ्तारी व जिले में पूछताछ के बारे में बताने से जिले के पुलिस के अधिकारी बचते रहे। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि इसकी मुझे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यही हाल अन्य अधिकारियों का भी रहा। अमिताभ ठाकुर को लेकर वाहन में इधर से उधर पुलिस दौड़ती रही। पुलिस की भीड़ देख सभी जानने को उत्सुक थे कि आखिर क्या है कि सड़क पर इतनी पुलिस घूम रही है।

    WhatsApp Image 2025-12-10 at 2.45.52 PM

    मेडिकल कालेज देवरिया से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाहर निकलते पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर। जागरण


     

    अमिताभ ठाकुर बोले... मेरे साथ अन्याय हुआ है

    मेडिकल कालेज से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आइपीएस अमिताभ ठाकुर को न्यायालय के लिए लेकर पुलिस निकल रही थी। पुलिस के घेरे के बीच पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, इंसाफ जरूर मिलेगा। जनता मेरे साथ है। योगी सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर खींचते हुए न्यायालय की तरफ लेकर चले गए।

    यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर भेजे गए जेल, जज के सामने फूट-फूटकर लगे रोने, बोले- हुजूर मेरी जान बचा लीजिए

    इमरजेंसी में डाक्टर ने जांचा अमिताभ ठाकुर का स्वास्थ्य
    मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में एमडी मेडिसिन डा. ओमकार मिश्र ने पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डा. मिश्र ने बताया कि पूर्व आइपीएस के के बाएं व दाएं हाथ पर खरोंच के निशान थे। अमिताभ ठाकुर ने जब कहा कि मेरा ब्लड गाढ़ा हो जाता है, तबीयत खराब हो जाती है, तो उन्हें इकोस्प्रिन दी गई। पूर्व आइपीएस ने बताया कि इस समय मुझे कोई दिक्कत नहीं है मौसम बदलने पर मेरी तबीयत खराब हो जाती है। डाक्टर ने उन्हें बचाव के उपाय बताए।