Deoria Murder: घर में सो रहे वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या, मची सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
देवरिया के बरहज में धौला पंडित गांव में 70 वर्षीय राम आशीष पांडेय की घर में सोते समय चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस को करीबियों पर शक है और मामले की जांच आशनाई और आपसी विवाद के एंगल से की जा रही है। खोजी कुत्ता यादव टोला की तरफ इशारा कर रहा था। पुलिस खाना बनाने वाली युवती से भी पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, बरहज, देवरिया। धौला पंडित गांव में सोमवार की रात अपने घर में सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध की चाकू से गोद कर हमलावरों ने हत्या कर दी। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। घटना के बाद पूरे घर की घेराबंदी कर डॉग स्क्वायड टीम व फोरेंसिक टीम ने जांच किया और नमूने लिए। घटना को लेकर पुलिस को करीबियों पर शक है। घटना को पुलिस आशनाई व आपसी विवाद से जोड़ कर देख रही है।
बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव में राम आशीष पांडेय उम्र 70 वर्ष पुत्र रामनिवास पांडेय अपने घर में सोए थे। सुबह जब वह नहीं उठे कोई हलचल नहीं दिखी तो आसपास के लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें आवाज लगाई फिर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
अंदर झांक कर देखा तो खून से लथपथ उनका शव घर में एक तख्ते पर पड़ा था। उनके सीने पर चाकू से कई बार वार किया गया था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। उसके बाद जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह मौके पर मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मृतका की बेटी तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पुलिस टीमें लगी हैं, घटना के पर्दाफाश के लिए प्रयास किया जा रहा है।
घर में अकेले रहते थे रामआशीष
राम आशीष पांडेय की दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी है, जिससे तीन लड़कियां हैं। दूसरी पत्नी सुशीला से तीन लड़कियां और एक बेटा रोहन है। जो कोलकाता में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है। वह अकेले घर पर रहते हैं।
यादव टोले की तरफ बार-बार इशारा कर रहा खोजी कुत्ता
पुलिस ने मृतक के घर के अंदर देखा कि तख्ता के अलावा घर के अंदर जगह-जगह खून के धब्बे पड़े हैं। जिसे पुलिस ने नमूने के तौर पर एकत्र किया। इसके अलावा यहां से खोजी कुत्ता स्मेल लेकर आगे बढ़ रहा था तो यादव टोला की तरफ बार-बार जा रहा था।
एक गुमटी के पास वह जाकर रुक जा रहा था। पुलिस ने गुमटी को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कोई मौजूद नहीं मिला। हालांकि गुमटी के अंदर झांक कर देखा तो खाने की सामग्री, कुरकुरे, चिप्स, टाफी आदि दिखा। पुलिस को शक है हत्यारे घटना को अंजाम देकर यादव टोला की तरफ ही भागे हैं।
खाना बनाने वाली युवती पर पुलिस की नजर
पूरे परिवार के बाहर रहने के कारण रामआशीष पांडेय घर पर अकेले रहते थे। ऐसे में एक युवती सुबह शाम उनके घर खाना बनाने के लिए प्रतिदिन आती थी। पुलिस को शक है कि रात में अगर वह खाना बनाने आई थी तो उससे कुछ सुराग मिल सकते हैं। हालांकि घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस इस घटना की जांच आशनाई, समेत कई बिंदुओं पर कर रही है।
नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम
राम आशीष पांडेय के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम हाउस में उनके परिवार के किसी व्यक्ति के आने का इंतजार होता रहा लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव किसे सुपुर्द किया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मी परेशान रहे। अंत में मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक की पत्नी व पुत्र कोलकाता से चल दिए हैं। सुबह पहुंच जाएंगे। ऐसे में निर्णय लिया गया कि शव का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।