Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस से डरें नहीं, सावधानी बरतें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2020 07:35 PM (IST)

    देवरिया में दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित हेलो जागरण में वरिष्ठ चिकित्सक डा. गिरीश नारायन गुप्त ने पाठकों की कोरोना को लेकर किए गए सवालों का जवाब दिया।

    कोरोना वायरस से डरें नहीं, सावधानी बरतें

    देवरिया: दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हेलो डाक्टर का आयोजन जागरण कार्यालय में शनिवार को किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक गिरीश नारायन गुप्त ने दिन में बारह बजे से एक बजे तक लोगों के सवालों का जवाब दिए। सभी लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव, लक्षण, क्या करें, क्या न करें आदि सवाल किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड्डू रामपुर खोरीबारी, शबाना बैतालपुर, बलदेव कुशवाहा राघवनगर, रत्नेश सिंह गौरीबाजार,विपिन श्रीवास्तव प्रवक्ता बीएनइंटर कालेज मझौलीराज ने पूछा कि कोरोना किस एज ग्रुप में और कैसे फैलता है? उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत है, सामान्य सर्दी जुकाम, खांसी इसका लक्षण नहीं है। सबसे पहले जुकाम होगा उसके बाद पांच से सात दिन में खांसी होगी फिर सांस लेने में दिक्कत के साथ ही मरीज भर्ती की स्थिति में चला जाता है। फेफड़े के अलावा शरीर में भी इंफेक्शन फैलने लगता है। मरीज को आइसुलेट करना अनिवार्य हो जाता है। बचाव के लिए अपने आप को घर के अंदर कैद करें, भीड़ से बचे एक दूसरे को छूएं नहीं, जागरूकता व सावधानी ही इसकी दवा है।

    अनिल यादव बैकुंठपुर ने कोरोना के भय में खांसी की शिकायत की। चिकित्सक ने कहा कि सामान्य खांसी है, गरम पानी का गरारा कीजिए। मुजफ़्फर हुसैन बरहज ने कोरोना से बचाव के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि घर बुजुर्गों की इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने के कारण जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हैं उनके केयर की आवश्यकता है। उन्हें टहलने न जाने दें, दरवाजे या लान में अकेले टहलने को कहें। विजय प्रसाद देवरिया ने पूछा कि इम्यूनिटी सिस्टम कैसे मजबूत होगा। बताया गया कि बिटामिन सी का प्रयोग सर्वाधिक करें। नीबू, संतरा सूखे फलों का सेवन करें। फास्ट फूड एकदम बंद करें। प्रदीप श्रीवास्तव ट्यूबवेल कालोनी ने कहा कि सांस फूल रहा है कोरोना का लक्षण तो नहीं है,

    डा. गुप्त ने बताया कि यह कोरोना का लास्ट स्टेज है, अगर कोरोना होता तो आप भर्ती होते। घबराएं नहीं यह कोरोना नहीं है। आशुतोष मणि त्रिपाठी सलेमपुर अस्पताल गेट से सवाल पूछा कि मैं दवा विक्रेता हूं। मरीज दुकान पर आते हैं नोट भी हम लोग ले रहे हैं, कोरोना से कैसे बचाव करें। कहा कि मास्क व ग्लब्स लगा कर दुकान में बैठें, नोटों को गिनने के बाद प्रत्येक एक घंटे पर साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइज करें। बचाव जरूरी है।

    इसी तरह राजकुमार यादव बरहज ने कोरोना से संबंधित सवाल पूछा तो उन्होंने लक्षण बताए। नेबूलाल गिरि पचलड़ी ने कोरोना से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने सफाई पर ध्यान देने को कहा।

    -----------------

    इन्होंने भी पूछे सवाल

    लालबाबू सिंह बलुआ गौरी, गणेश श्रीवास्तव अंबेडकर नगर, महेन्द्र पांडेय, राम अवध,बरहज, अवनीश चतुर्वेदी अस्पताल गेट भाटपाररानी, भूपेन्द्र मिश्र जेल रोड, पवन यादव लक्ष्मीपुर, वीरेन्द्र यादव बहोर धनौती, संतोष तिवारी बड़का गांव, विपिन तिवारी बरहज,मैनेजर गुप्ता रुद्रपुर, शौर्य सिन्हा कैलाशपुरी लेन, पारसनाथ कुशवाहा सलेमपुर, मनीष यादव खजुरी करौता, सूरज गुप्ता रुद्रपुर कोरोना, शिवव्रत खरवार देवरिया, अनुराग यादव खजुरी करौता,जगदंबा मणि त्रिपाठी देवरिया, रामायन मिश्र रामनाथ देवरिया, प्रमोद राय गोरयाघाट ने भी सवाल कर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी ली।

    ------------------

    comedy show banner
    comedy show banner