UP News: देवरिया में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के खुदिया बुजुर्ग गांव में एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जागरण मदनपुर, देवरिया। देवरिया जनपद के मदनपुर थान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुदिया बुजुर्ग के बेलही टोला निवासी एक युवक का शव गुरुवार को सन्दिग्ध परिस्थिति में गांव के बाहर पेड़ की डाली पर लटकता मिला। घटना स्थल पर जुटी भीड़ द्वार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
खुदिया बुजुर्ग के बेलही टोला निवासी बशिष्ठ 35 वर्ष पुत्र स्व. भोला का शव सुबह खेत की तरफ निकले ग्रामीणों ने गांव के बाहर चौरिया ताल स्थित पीपल के पेड़ पर लटकता देखा। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।
घटना स्थल पर जांच में जुटी पुलिस। जागरण
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा। घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नही हो पा रहा है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। मृतक राज मिस्त्री का काम करता था।
जानकारी होने मौके पर पहुंची पत्नी दहाड़े मार कर रोने लगी। मृतक का एक बड़ा व एक छोटा भाई एवं एक पुत्र व पुत्री हैं। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।