Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: राखी बंधवाने जा रहे परिवार के साथ हादसा, बाइक पर पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी- दो बेटियां घायल

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    देवरिया में रक्षाबंधन के दिन रामजानकी मार्ग पर एक दुखद घटना घटी। एक पेट्रोल पंप के पास बाइक पर पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

    Hero Image
    पत्नी को मायके लेकर जा रहे पिता पुत्र की बाइक पर पेड़ गिरने से मृत्यु।

    जागरण संवाददाता, देवरिया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जहां चारों तरफ खुशी का माहौल रहा। वहीं, लार क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के सामने बाइक के ऊपर अचानक पेड़ गिर जाने से पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बालक ने इलाज के दौरान सीएचसी में दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया।

    थाना क्षेत्र मदनपुर के भिटहा गांव निवासी संतोष चौहान पुत्र रामदास चौहान बाइक से अपनी पत्नी ममता पुत्री शिवानी सोनाली वह पुत्र शिव को लेकर अपने ससुराल लार क्षेत्र के रावतपार रघेंन ससुर वीर सिंह चौहान के घर जा रहे थे।

    अभी वह राम जानकी मार्ग पर हाइडिल तिराहे के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने ही पहुंचे थे कि अचानक उनकी बाइक पर एक पेड़ गिर गया जिसके कारण अफ़रातफरी मच गई स्थानीय लोगों के प्रयास से पेड़ के नीचे दबे संतोष को निकाला गया, लेकिन उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    जबकि पुत्र शिवा की सांसे चल रही थीं उसे और उसकी मां व बहनों को तत्काल लोग लेकर सीएचसी पहुंचे जहां इलाज के दौरान पुत्र शिवा ने भी दम तोड़ दिया। घायल मां और पुत्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

    सीएचसी अधीक्षक डा. बीवी सिंह ने बताया कि बच्चे की सांस चल रही थी प्रयास किया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना में मृतक पिता पुत्र संतोष और शिवा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।