Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देवरिया में हत्या कर किशोरी का तालाब में फेंका गया था शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य आया सामने

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 02:12 PM (IST)

    देवरिया के रतनपुर गाँव में सबीना नामक किशोरी की पोखरे में डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पहले पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को पलट दिया।

    Hero Image

    घर पर रोते बिलखते परिजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, गौरीबाजार। क्षेत्र के रतनपुर गांव में किशोरी सबीना पुत्री इसरायल की पोखरे में डूब कर मृत्यु के मामले में बुधवार की देर रात पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई है। उसकी गला घाेंट कर हत्या की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को उठा कर पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी सफलता नहीं मिल सकी है।

    पुलिस मौके से बरामद सुसाइड नोट के जरिए इस घटना को आत्महत्या मान कर चल रही थी। स्वजन ने हत्या कर शव को पोखरे में फेंकने की बात पुलिस को बताई थी। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर इस हत्या को आत्महत्या मानकर चल रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

    पुलिस ने मृतका की सहेलियों के अलावा कई लोगों से पूछताछ किया है। क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव थान परिसर मे हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ कर अनावरण में लगे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के तह तक पहुंच गई है। जल्द घटना के पर्दाफाश की उम्मीद है।