सांप काटने से हुई युवक की मौत मामले में डॉक्टर की मिली लापरवाही, CMO ने किया स्थानांतरण
Deoria News | UP News | देवरिया में सर्पदंश से युवक की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉक्टर और फार्मासिस्ट का तबादला कर दिया है। परिजनों के हंगामे और शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट शासन को भेजी गई।
जागरण संवाददाता, देवरिया। सर्पदंश से हुई से हुई युवक की मौत के मामले में लापरवाही मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक चिकित्सक व फार्मासिस्ट का स्थानांतरण कर दिया। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले में अभी और कार्रवाई होने के आसार नजर आ रहे हैं।
बता दें कि 14 अगस्त को बंधी भिसा के रहने वाले बिट्टू कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा को सर्प ने काट लिया था। स्वजन उसे लेकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे देवरिया के लिए रेफर कर दिया था। रास्ते में ले जाते समय बिट्टू की मौत हो गई थी।
सूचना मिलने पर स्वजन व ग्रामीण पीएचसी भाटपार रानी पहुंच हंगामा शुरू कर दिए थे। इस मामले में मृतक के घर पहुंचे विधायक सभा कुंवर कुशवाहा से स्वजन व ग्रामीणों की तीखी नोंकझोंक भी हुई थी। स्वजन की शिकायत पर इस प्रकरण में जांच टीम गठित की गई।
दोषी पाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजय कुमार का स्थानांतरण रुद्रपुर व फार्मासिस्ट अजय कुमार को न्यायालय परिसर में स्थापित चिकित्सालय में संबद्ध करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़ी चेतावनी जारी की गई है। इस मामले में जिलाधिकारी के माध्यम से जांच रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।