देवरिया में दर्दनाक हादसा: पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत; मचा सनसनी
देवरिया जिले के रुद्रपुर में एक दुखद घटना में पिकअप की टक्कर से दो लोगों की जान चली गई। रामलक्षन चौराहा पर हुई इस दुर्घटना में प्रिंस मद्धेशिया नामक एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गुलाब नामक एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये सभी एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर थानाक्षेत्र के रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे रामलक्षन चौराहा पर पिकअप की ठोकर से दो लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन का रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में एक वृद्ध महिला की मृत्यु होने के बाद बरहज मां अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद रुद्रपुर दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में लगी दुकान पर जा रहे थे।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर नगर पंचायत के रामनगर वार्ड के रहने वाले प्रिंस मद्धेशिया 19 पुत्र स्व.विनोद मद्धेशिया, गुलाब पुत्र स्व. रामचंदन मद्धेशिया और मीरा पत्नी गुलाब मद्धेशिया एक ही बाइक से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वे रामलक्षन चौराहा पर पहुंचे थे कि गौरीबाजार की तरफ आ रहे पिकअप ने ठोकर मार दी। घटनास्थल पर ही प्रिंस की मृत्यु हो गई।
घायल गुलाब एवं मीरा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार लाया गया। चिकित्सक ने घायल गुलाब एवं मीरा को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेछ देवरिया रेफर किया, जहां मेडिकल कालेज में गुलाब पुत्र चंदन मद्धेशिया की भी मृत्यु हो गई। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना में दो की मृत्यु हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।