Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Yojana: यूपी के इस जिले के रेलवे स्टेशन की बदलने वाली सूरत, 44 करोड़ की लागत से होंगे ये बड़े बदलाव

    देवरिया सदर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 44.54 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। स्टेशन को आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएँ जोड़ी जा रही हैं जिनमें आधुनिक प्रतीक्षालय लिफ्ट और एस्केलेटर शामिल हैं।

    By SAURABH MISHRA Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 28 Jun 2025 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    देवरिया सदर स्टेशन की बदलेगी सूरत 44.54 करोड़ की लागत से किया जा रहा पुनर्विकसित

    जागरण संवाददाता, देवरिया। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-भटनी विद्युतीकृत खंड पर स्थित देवरिया सदर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रू. 44.54 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। देवरिया को ‘देवनगरी‘ या ‘देवस्थान‘ भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरहा बाबा की जन्म भूमि देवरिया शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की समाधि के लिये भी विख्यात है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में देवरिया का एक प्रमुख स्थान है।

    देवरिया सदर स्टेशन सीधी ट्रेन सुविधा से दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, चण्डीगढ़, वाराणसी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, आसनसोल, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, पुणे, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, राँची, जयपुर, उदयपुर, पटना, मथुरा, गुवाहाटी, जम्मूतवी आदि नगरों से जुड़ा है। वर्तमान में इस स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 3,500 यात्रियों का आवागमन होता है।

    आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देवरिया सदर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं वेटिंग हॉल/रूम का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु प्लेटफॉर्मों पर 22-बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है।

    एन.एस.जी.-3 श्रेणी के इस स्टेशन पर वर्तमान में फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), पूछताछ कार्यालय, जनसम्बोधन प्रणाली, 10 टिकट खिड़की, कोच इंडीकेशन बोर्ड, साइनेज, सी.सी.टी.वी. कैमरा, प्रसाधन, वेटिंग हॉल, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज, पुरुष एवं महिलाओं के लिये अलग-अलग वेटिंग रूम एवं डॉरमेट्री उपलब्ध हैं। यहाँ पर 02 एस्केलेटर लगाये गये हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में बेहतर प्रकाश के लिये हाई मास्ट टावर लगाया गया है।

    अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देवरिया सदर स्टेशन के स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है तथा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत स्टेशन के एप्रोच रोड एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार तथा स्टेशन भवन में प्रवेश पोर्टिको में सुधार का कार्य किया जा रहा है।

    इसके अतिरिक्त वेटिंग हॉल एवं प्रसाधन का निर्माण किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिये 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) तथा 03 लिफ्ट एवं 02 एस्केलेटर लगाये जायेंगे। स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज लगाये जायेंगे। स्टेशन भवन को आकर्षक फसाड लाइटिंग से सुसज्जित किया जायेगा।

    इन कार्यों के पूरा होने से यहाँ आने वाले यात्रियों को विशेष एहसास होगा और बेहतर यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा। शहरवासियों की सुविधा के लिये स्टेशन को ‘सिटी सेन्टर‘ के रूप में विकसित किया जा रहा है।