Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में दर्दनाक हादसा: चाय पी रहे किशोरों पर पलटा पिकअप, एक की मौत

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 01:18 PM (IST)

    देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर चौरीचौरा के पास सतहवां चौराहा पर चाय पीने के लिए खड़े दो किशोरों पर एक अनियंत्रित पिकअप पलट गई। इस दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में शोक का माहौल है।

    Hero Image

    चौरीचौरा के समीप सतहवां चौराहा पर हुई घटना

    जागरण संवाददाता, देवरिया। देवरिया- गोरखपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह दो दोस्त चाय पीने के लिए चौरीचौरा के समीप सतहवां चौराहा पर अपनी बाइक के पास खड़े थे। दोनों सड़क के किनारे चौराहे पर खड़े थे कि एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों में एक की गंभीरावस्था में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई। जबकि दूसरे का बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में गंभीरावस्था में उपचार चल रहा है।

    गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली बुजुर्ग गांव के रहने वाले किशन साहनी उम्र 17 वर्ष पुत्र राजू साहनी व दिनेश कुमार गुप्ता उम्र 17 पुत्र स्व. अजय गुप्ता दोनों बाइक से सतहवा चौराहा पर शुक्रवार की सुबह चाय पीने के लिए गए। दोनों सड़क के किनारे बाइक खड़ा कर चाय बनने का इंतजार कर रहे थे कि गोरखपुर की तरफ से आ रहा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    दोनों को आस पास के लोग सीएचसी गौरी बाजार ले गए। जिसमें किशन को गंभीरावस्था में स्वजन महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की इमरजेंसी ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दिनेश को उसके स्वजन बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर ले गए जहां गंभीरावस्था में उसका उपचार चल रहा है।

    प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चौरीचौरा के समीप मार्ग दुर्घटना में एक किशोर की मृत्यु हुई है, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दूसरे घायल का उपचार बीआरडी मेडिकल गोरखपुर में चल रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पर पूर्व ग्राम प्रधान विजय बहादुर निषाद, जितेंद्र यादव, अंकित निषाद, प्रमोद निषाद, नागेंद्र निषाद, योगेंद्र निषाद आदि स्वजन को ढांढस बंधाने में जुटे रहे।