Deoria News: खून से लथपथ युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी, हत्या की आशंका
देवरिया के मुजुरी खुर्द गांव में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान आदित्य गौड़ के रूप में हुई है जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुजुरी खुर्द गांव के बाहर सुबह एक युवक का शव खून लथपथ लोगों ने देखा, देखते ही सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर एडिशनल एसपी सहित अन्य मौके पर पहुंच गए और युवक की पहचान की गई। युवक की हत्या कर फेंके जाने का आशंका व्यक्त की जा रही है। टीम जांच करने में जुटी हुई है।
मुजुरी खुर्द गांव के बाहर खून से लथपथ युवक शव मिला, युवक पर चोट के कई निशान मिले ,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो युवक की शिनाख्त आदित्य गौड़ 22 वर्ष पुत्र हरि प्रकाश गौड़ निवासी मुजरी खुर्द के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। एसआई लवकुश पटेल ने बताया कि युवक की हत्या कर लाश फेंकी गई है। युवक की पहचान हो चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।