विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती का हुआ पूजन
शिक्षण संस्थाओं के साथ ही गांवों व कस्बों में भी किया गया पूजन
जागरण संवाददाता, देवरिया:
शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चन के साथ शनिवार को वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। हर तरफ बसंत का उत्साह रहा। कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
क्षेत्र के देवरिया -सलेमपुर रोड के मिस्कारी स्थित सेंट्रल एकेडमी में धूमधाम से सरस्वती पूजन किया गया। ज्ञान, विद्या एवं बुद्धि की देवी मां शारदा का प्रधानाचार्य प्रतिभा मिश्रा ने पूजन किया। इसके अलावा सनबीम, नेशनल पब्लिक स्कूल, गुरुकुल मिशन समेत अन्य विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कालेज में सरस्वती पूजन किया गया। प्रधानाचार्य पीके शर्मा ने पूजन किया। राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय कसया रोड में सरस्वती पूजन के साथ बसंत पंचमी मनाई गई। जवाहर नवोदय विद्यालय मेहड़ा पुरवा,विद्यापीठ, भगिनी निवेदिता सरस्वती बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एमके कांवेंट स्कूल न्यू कालोनी, कलिद इंटर कालेज खरजरवां में बसंत पंचमी मनाई गई। सूर्या एकेडमी औराचौरी में भी धूमधाम से सरस्वती पूजन किया गया। प्रधानाचार्य मोनिका अरोरा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार उपनगर के रामजी सहाय पीजी कालेज, उदय अकादमी सीनियर सेकेंड्ररी विद्यालय, सेंट जेवियर्स, सेंट जेंस, बंगाल ब्लूमर, आरएस मेमोरियल रामलक्षन पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। गौरीबाजार संवाददाता के अनुसार ककवल स्थित भगवान दत्त महिला महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित मंदिर में मां सरस्वती की पूजा-अर्चन की गई। आचार्य विवेकानंद मिश्र, सुरेश मणि त्रिपाठी ने पूजन किया। इस दौरान प्रबंधक सविता सिंह, महेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। मेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाई गई वसंत पंचमी
जागरण संवाददाता, देवरिया: महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के सभागार में शनिवार को वसंत उत्सव हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस दौरान मेडिकल छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।
सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र के सामने प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार बरनवाल, सीएमएस डा. एएम वर्मा, डा. एचके मिश्र, डा. प्रकाश श्रीवास्तव, डा. मृत्युंजय पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद रिशु यादव, स्वाति पांडेय, पल्लवी, हेमा राय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
यहां मुख्य रूप से डा. आरके श्रीवास्तव, डा. सोनू कुमार, डा. राजीव सक्सेना, डा. संजय भट्ट, डा. अखिलेश त्रिपाठी, दयाशंकर, उमेश मिश्र, बाबू राय आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।