जिले के 352 विद्यालयों में बनाई जाएगी चहारदीवारी
शिक्षा विभाग की पहल पर मनरेगा के तहत कराया जाएगा निर्माण अक्टूबर तक चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले के परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों की चहारदीवारी मनरेगा से कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसका मकसद बच्चों की सुरक्षा करना है।
जनपद में 352 विद्यालय हैं, जो चहारदीवारी विहीन हैं। आए दिन पशु के साथ ही अन्य लोग भी चहारदीवारी न होने से विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं। बच्चों के साथ भी खतरा होने की संभावना रहती है। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर मनरेगा के तहत चहारदीवारी का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव दिया है। चहारदीवारी बनने से विद्यालयों में सामान और बच्चों की सुरक्षा बेहतर हो जाएगी। खुला होने से स्कूल में अराजकतत्वों के साथ ही पशुओं का भी जमावड़ा हो जाता है। इन ब्लाकों के विद्यालयों की होगी चहारदीवारी
बैतालपुर के 27, बनकटा के 14, बरहज के छह, भागलपुर के 32, भलुअनी के 37, भटनी के छह, भाटपाररानी के 21, देवरिया सदर के 59, देसही देवरिया के 20, गौरी बाजार 13, लार के एक, पथरदेवा 61, रामपुर कारखाना 26, रुद्रपुर के आठ, सलेमपुर के चार व तरकुलवा के 17 विद्यालयों की चहारदीवारी कराई जाएगी। चहारदीवारी के लिए विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, कुछ विद्यालयों पर काम भी शुरू हो गए हैं। अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। विजयशंकर राय
उपायुक्त मनरेगा जिले में सरकारी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मनरेगा से चहारदीवारी बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
रवींद्र कुमार
मुख्य विकास अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।