Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 352 विद्यालयों में बनाई जाएगी चहारदीवारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 12:19 AM (IST)

    शिक्षा विभाग की पहल पर मनरेगा के तहत कराया जाएगा निर्माण अक्टूबर तक चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश

    Hero Image
    जिले के 352 विद्यालयों में बनाई जाएगी चहारदीवारी

    जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले के परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों की चहारदीवारी मनरेगा से कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसका मकसद बच्चों की सुरक्षा करना है।

    जनपद में 352 विद्यालय हैं, जो चहारदीवारी विहीन हैं। आए दिन पशु के साथ ही अन्य लोग भी चहारदीवारी न होने से विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं। बच्चों के साथ भी खतरा होने की संभावना रहती है। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर मनरेगा के तहत चहारदीवारी का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव दिया है। चहारदीवारी बनने से विद्यालयों में सामान और बच्चों की सुरक्षा बेहतर हो जाएगी। खुला होने से स्कूल में अराजकतत्वों के साथ ही पशुओं का भी जमावड़ा हो जाता है। इन ब्लाकों के विद्यालयों की होगी चहारदीवारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैतालपुर के 27, बनकटा के 14, बरहज के छह, भागलपुर के 32, भलुअनी के 37, भटनी के छह, भाटपाररानी के 21, देवरिया सदर के 59, देसही देवरिया के 20, गौरी बाजार 13, लार के एक, पथरदेवा 61, रामपुर कारखाना 26, रुद्रपुर के आठ, सलेमपुर के चार व तरकुलवा के 17 विद्यालयों की चहारदीवारी कराई जाएगी। चहारदीवारी के लिए विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, कुछ विद्यालयों पर काम भी शुरू हो गए हैं। अक्टूबर तक निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। विजयशंकर राय

    उपायुक्त मनरेगा जिले में सरकारी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मनरेगा से चहारदीवारी बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

    रवींद्र कुमार

    मुख्य विकास अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner