Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: दूसरे सिपाही से रिश्ता तय होने पर नाराज हुआ सिपाही, पहले युवती को धमकाया... फिर शादी तुड़वाई

    By PAWAN KUMAR MISHRAEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 09:33 PM (IST)

    Deoria News दूसरे सिपाही से रिश्ता तय होने से नाराज एक सिपाही ने युवती को पहले धमकाया फिर दूसरे सिपाही के स्वजन को भड़का कर शादी तुड़वा दी। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने सिपाही व उसके रिश्तेदार के विरुद्ध धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    दूसरे सिपाही से रिश्ता तय होने पर नाराज हुआ सिपाही (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। दूसरे सिपाही से रिश्ता तय होने से नाराज एक सिपाही ने युवती को पहले धमकाया फिर दूसरे सिपाही के स्वजन को भड़का कर शादी तुड़वा दी। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने यूपी 112 में तैनात सिपाही व उसके रिश्तेदार के विरुद्ध धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी गोरखपुर के चवरीपार गांव के रहने वाले सिपाही से तय हुई थी। 12 मार्च को सगाई होनी थी। इसकी तैयारी में युवती के स्वजन लगे थे। इसी बीच रिश्तेदारों के माध्यम से इसकी जानकारी जिले के यूपी 112 में तैनात सिपाही अरविंद प्रताप पुत्र स्व.महेंद्र प्रताप को हुई।

    गोरखपुर का रहने वाला है आरोपित सिपाही

    सिपाही अरविंद प्रताप गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के पिपरसंडी गांव का रहने वाला है। आरोप है कि अरविंद प्रताप युवती से शादी करना चाहता है। उसने इसके लिए अपने ननिहाल पक्ष के माध्यम से युवती के स्वजन पर दवाब बनाना शुरू किया। एसएमएस व वाट्सएप के माध्यम से धमकी देने लगा। युवती से कहा कि मुझसे शादी करना पड़ेगा, अन्यथा इसका परिणाम तुम्हारे व परिवार के हित में नहीं होगा।

    सिपाही समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

    इसके बाद उसने अपने मौसी के देवर गोरखपुर के पिछौरा गांव निवासी मनोज कुमार के साथ मिलकर युवती के मंगेतर के घरवालों को भड़काया व उकसाया। साथ ही कहा कि इस युवती से शादी न करें, अन्यथा पछताना पड़ेगा। जिसकी वजह से युवती की तय शादी टूट गई। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि युवती एसपी से मिली थी। एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।