पेट्रोल पंप मालिक व उनके साले से 1.56 लाख रुपये की लूट
जांच में जुटी पुलिस बता रही आपसी विवाद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देवरिया: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कठिनाइयां- बेलडाड़ मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक और उनके साले से शुक्रवार की रात में बाइक सवार हमलावरों ने असलहे के बल पर 1.56 लाख रुपये व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। दो लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है।
क्षेत्र के अगस्तपार गांव निवासी विजय कुमार तिवारी रात में साढे़ नौ बजे पेट्रोल पंप बंद कर अपने साले अजय कुमार के साथ बाइक से घर पर जा रहे थे। इजरही और परसिया अहीर गांव के बीच बाइक सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर पेट्रोल पंप मालिक को रोका और वह कुछ समझ पाते कि हमलावरों ने असलहे से उनके सिर पर हमला करने के साथ ही उनके साले अजय की पिटाई करने लगे। दोनों सड़क किनारे गिर गए और हमलावर 1.56 लाख नगद, सोने की चेन मोबाइल और बाइक की चाबी निकाल फरार हो गए। पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नवीन कुमार सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है। प्रथम²ष्टया यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। भाजपा नेता की पिटाई कर 50 हजार रुपये छीने जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: कोतवाली थाना क्षेत्र के नदावर पुल के पास कुछ अराजकतत्वों ने भाजपा नेता की पिटाई कर उनसे 50 हजार रुपये व सोने का चेन छीन लिया। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
मझौलीराज के वार्ड नंबर छह निवासी मनोज चौरसिया मझौली सहजौर मंडल के भाजपा सेक्टर प्रभारी हैं। वह एक मसाले के कंपनी का होलसेल का कार्य करते हैं। शुक्रवार की रात में बाजार से पैसा वसूली कर घर जा रहे थे। अराजकतत्वों ने उनको घेर लिया। पिटाई कर गले का चेन व बैग में रखा करीब 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।