Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: पुलिस बाहर खड़ी थी, कमरे में पत्नी को पीटकर मार डाला… तो बच जाती महिला की जान

    Updated: Fri, 11 Oct 2024 04:05 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब पुलिस दरवाजे पर खड़ी थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है और उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

    Hero Image
    महिला की हत्या के बाद घटना की जानकारी लेते एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के तेंदुबारी में गुरुवार की रात पुलिस की मौजूदगी में एक महिला की हत्या कर दी गई। दरवाजे पर पुलिस खड़ी रही और कमरे में पति ने महिला की पीट-पीट व गला दबाकर हत्या कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। उधर, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

    यह है पूरा मामला

    गांव का रहने वाला रंजीत श्रीवास्तव विदेश में रहता है। पत्नी सोनम व एक दो वर्षीय बेटा गोरखपुर में किराये की मकान में रहते थे। दो माह पहले रंजीत विदेश से गोरखपुर आया और तीन दिन पहले पत्नी को लेकर गांव पहुंचा। शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। 

    पत्नी सोनम की रंजीत ने कमरे में बंद कर पिटाई की। छत के रास्ते बगलगीर चंद्रभान के यहां किसी तरह भागकर सोनम पहुंची और यूपी 112 पर इसकी जानकारी दी। इस बीच रंजीत पुन: पहुंच गया और सोनम का बाल पकड़ कर घसीटते हुए घर ला दिया। इसके बाद कमरे में बंद कर पुन: पिटाई करनी शुरू कर दी। 

    इस बीच पुलिस भी दरवाजे पर पहुंच गई और आवाज देती रही, लेकिन अंदर से फाटक नहीं खुला और फिर पीट-पीट कर सोनम की हत्या कर दी। इसके बाद फाटक आरोपी ने खोला तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। 

    यूपी 112 की पुलिस आरोपी को ले जाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीणों ने घेर लिया और पुलिस की लापरवाही से हत्या होने का आरोप लगाने लगे। 

    बवाल की सूचना पर गौरीबाजार थाने की पुलिस पहुंची और यूपी 112 की पुलिस को वहां से निकाला। सूचना मिलते ही एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचे और जांच किए।

    थाने को भी नहीं दी सूचना

    सोनम की सूचना पर यूपी 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आवाज देती रही। आधे घंटे तक मामला चलता रहा और पुलिसकर्मी दरवाजे पर खड़े रहे, लेकिन थाने की पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। 

    ग्रामीणों में दिखा पुलिस के प्रति आक्रोश

    ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध जताया और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। लोगों का कहना है कि घटना के वक्त कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने आवाज देना शुरू किया, लेकिन अंदर से रंजीत ने फाटक नहीं खोला और पुलिस सोनम की पिटाई की आवाज सुनती रही। पुलिसकर्मी अगर फाटक तोड़ दिए होते और सख्ती दिखाते तो सोनम की जान बच जाती। यह पूरी घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है।

    यह भी पढ़ें: पार्क में खेल रहीं बच्चियों से एक्सईएन ने की छेड़छाड़, लोगों ने पकड़कर पीटा… पुलिस को कॉलोनी में किया बंद