Deoria News: दवा विक्रेता ने बुखार से पीड़ित बालिका को लगाया इंजेक्शन, मौत
देवरिया के रुद्रपुर में बुखार से पीड़ित एक बालिका को दवा विक्रेता द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर हंगामा किया और विक्रेता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। चिकित्सा अधीक्षक ने भी घटना की जांच की बात कही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। बुखार से पीड़ित बालिका को रविवार की शाम दवा विक्रेता ने इंजेक्शन लगा दिया। आरोप है कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद बालिका ने दम तोड़ दिया। यह घटना रुद्रपुर उपनगर के चौहट्ठा वार्ड की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मदनपुर थानाक्षेत्र के कुसम्हा के भरठा टोला के रहने वाले प्रेम यादव की दस वर्षीय पुत्री पलक को कई दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार ठीक नहीं होने पर उपनगर के कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन उसे कोई लाभ नहीं हुआ।
परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर पर विक्रेता ने इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद बालिका की मृत्यु हो गई है। स्वजन ने मेडिकल स्टोर पर हंगामा किया। विक्रेता दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोगों का कहना है कि चिकित्सक की पर्ची पर दवा लिखने के बाद ही मेडिकल स्टाफ या फार्मासिस्ट रोगी को इंजेक्शन लगाया जा सकता है।
बिना चिकित्सक के पर्ची के दवा विक्रेता के इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की जान चली गई। कोतवाल रुद्रपुर के विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। चिकित्सा अधीक्षक रुद्रपुर डाॅ. एसके राव ने इस मामले में बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद बालिका की मृत्यु की सूचना मिली है। इसकी जांच की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।