'साहब! जिसके लिए व्रत हूं, वही तड़पा रहा...', 80 साल की महिला की आपबीती, परिवार कोर्ट ने दिया ये आदेश
देवरिया के परिवार न्यायालय में एक 80 वर्षीय महिला ने अपने पति पर व्रत के दिन पैसे न देने और तड़पाने का आरोप लगाया। न्यायाधीश ने महिला की हालत देखकर पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया क्योंकि वह भरण-पोषण की धनराशि दिए बिना अदालत से भाग गया था। अदालत ने एक अन्य मामले में भी पति को तुरंत पत्नी को पैसे देने का आदेश दिया।
विधि संवाददाता, देवरिया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में मंगलवार को उसे समय सन्नाटा छा गया, जब 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने अदालत में आर्तनाद करते हुए कहा कि जिसके लिए निर्जला व्रत हूं, आज वही तड़पा रहा है।
पारण करने के लिए पैसे नहीं है मांगने पर पति भाग गया। मैं बिना पानी पिए ही आज तारीख पर अदालत आयी हूं। प्रभावती की दयनीय स्थिति देखकर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बद्री विशाल पांडे की अदालत ने पति सुरेश के विरुद्ध गिरफ्तारी व रिकवरी वारंट जारी करते हुए थानाध्यक्ष बघौच घाट को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया ।
सोलह श्रृंगार, हाथ में मेहंदी रचाए, लगभग 200 दंपति परिवार न्यायालय में मुकदमे के पैरवी के लिए तारीख पर आए थे। वृद्ध पत्नी का आरोप है कि जिसके लिए व्रत हूं वही मुझे तड़पा रहा है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के सुरेश को जब यह ज्ञात हुआ कि उसकी पत्नी को आज न्यायालय में भरण पोषण की धनराशि अदा करनी है तो वह अदालत से भाग गया।
पत्नी प्रभावती की दयनीय स्थिति देखते हुए अदालत ने कठोर आदेश पारित कर दिया ।इतना ही नहीं एक दूसरे मामले में भी अदालत ने पति को आज ही नेट बैंकिंग से पत्नी को भरण पोषण देने का आदेश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।