Deoria News: रोडवेज परिसर में 34 लाख की लागत से होगा टीनशेड का निर्माण, सांसद ने किया शिलान्यास
देवरिया रोडवेज परिसर में यात्रियों को बस के इंतजार में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने 34 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन टीन शेड का शिलान्यास किया। भवन निर्माण में देरी के कारण यह कदम उठाया गया है। इससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले 30 से 35 हजार यात्रियों को धूप गर्मी और बारिश से राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, देवरिया। रोडवेज परिसर में लंबे समय से खुले आसमान तले बसों का इंतजार करने की परेशानी झेल रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यहां भवन निर्माण नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
शुक्रवार को देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने रोडवेज परिसर में 34 लाख रुपये की की लागत से बनने वाले तीन सेट का भव्य समारोह के बीच शिलान्यास किया गया। टीन शेड के बनने से यात्रियों को यहां बस के इंतजार करने में काफी आसानी होगी तेज धूप, गर्मी ,वर्षा से राहत मिलेगी।
रोडवेज परिसर में भवन निर्माण के विलंब को देखते हुए शासन स्तर से यह कदम उठाया गया है। रोडवेज से प्रतिदिन 30 से 35 हजार यात्री यात्रा करते हैं, जिनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में वाहन संचालन प्रभारी दीनानाथ मिश्र, भाजपा नेता राजेश मिश्रा, राकेश तिवारी ,विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।