Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Murder Case: बंदूक के अलावा और क‍िन हथि‍यारों का हुआ इस्‍तेमाल? पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में खुलासा

    रुद्रपुर के फतेहपुर में एक ही परिवार की पांच लोगों की हुई हत्या के बाद देर शाम शव पटनवा पुल स्थित गंडक नदी के तट पर पहुंचा। जहां मां-बाप भाई व बहन को एक साथ चिंता को देवेश ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते समय फफक कर रो पड़े। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े। एक साथ पांच चिताएं जली तो वहां मौजूद लोगों की भी आंखें भर आई।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद आइजी जे रविंद्र गौड एसपी संकल्प शर्मा (दाएं)। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। रुद्रपुर के लेहड़ा में सत्यप्रकाश दुबे समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई। इसका खुलासा देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत तीन की मौत सिर में चोट लगने से होने की पुष्टि हुई है। लेहड़ा में कई राउंड गोली चला और लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी चले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो चिकित्सकों की टीम ने सभी छह शवों का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सक के अनुसार सत्य प्रकाश दुबे, बेटी सलोनी व बेटे गांधी दुबे की आरोपितों ने गोली मारकर हत्या की थी। जबकि किरन, नंदनी तथा प्रेम चंद्र यादव की हत्या पीट-पीट कर की गई है। इनके सिर पर चोट लगने के चलते मौत होने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस हत्या में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी में जुट गई है।

    बता दें, पूर्व जिलापंचायत सदस्य दबंग प्रेमचंद यादव की क्षेत्र में काफी धाक थी। 2021 में उसके ऊपर चुनावी आचार संहिता और गांव के संतोष राजभर को मारने पीटने के मामले में पुलिस ने उसके और स्वजन के विरुद्ध बलवा का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में वह जमानत पर था।

    विवादित भूमि खरीदता था प्रेमचंद

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव दबंग प्रवृत्ति का था। वह विवादित भूमि खरीदता था। उसी का यह परिणाम है।

    यह भी पढ़ें: Deoria: जि‍ले में 25 साल पहले हुई थी रुद्रपुर जैसी खौफनाक घटना, चार लोगों की गोली मारकर कर दी गई थी हत्‍या

    रुद्रपुर के फतेहपुर में एक ही परिवार की पांच लोगों की हुई थी हत्या

    जागरण संवाददाता, रामपुर कारखाना। रुद्रपुर के फतेहपुर में एक ही परिवार की पांच लोगों की हुई हत्या के बाद देर शाम शव पटनवा पुल स्थित गंडक नदी के तट पर पहुंचा। जहां मां-बाप, भाई व बहन को एक साथ चिंता को देवेश ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते समय फफक कर रो पड़े। इस दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े। एक साथ पांच चिताएं जली तो वहां मौजूद लोगों की भी आंखें भर आई।

    फतेहपुर के लेहड़ा टोला के रहने वाले सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरन, बेटी सलोनी, नंदनी व बेटा गांधी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के सहयोग से सभी शवों को पटनवा पुल स्थित गंडक नदी के तट पर पहुंचाया गया। पुलिस ने पांच चिताएं सजवाई और फिर सत्य प्रकाश दुबे के बड़े बेटे देवेश ने सभी चिताओं को एक साथ मुखाग्नि दिया। इस दौरान एडीएम अरुण कुमार राय, एसडीएम सदर विपिन कुमार आदि सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। उधर दबंग प्रेमचंद यादव के शव का अंतिम संस्कार उसके स्वजन ने शहर से सटे कुरना नाले पर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: 14 ह‍िरासत में, गांव में 2 कंपनी पीएसी तैनात; स्‍पेशल डीजी प्रशांत कुमार क्‍या बोले?

    घाट पर नहीं थी प्रकाश की व्यवस्था

    पटनवा पुल स्थित छोटी गंडक नदी के किनारे दाह संस्कार करने के लिए जहां पुलिस एवं राजस्व विभाग के टीम लगाई गई थी, वहां पथ प्रकाश का इंतजाम बेहतर न होने के चलते दिक्कत उठानी पड़ी। टार्च व मोबाइल की रोशनी में अन्य कार्य पूरे किए गए।