Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria Murder Case: देवरिया में खेत में ट्राली बैग में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 07:21 PM (IST)

    देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में एक खेत में ट्रॉली बैग में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    देवरिया में खेत में ट्राली बैग में मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

    जागरण संवाददाता, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में रविवार की दोपहर में गेहूं के खेत में ट्राली बैग में युवक का शव मिला। कंबाइन लेकर खेत में पहुंचे किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्राली बैग देखकर कर घबरा गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर एएसपी अरविंद कुमार वर्मा के साथ डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर ट्रॉली बैग को खोला तो उसमें से एक युवक कर शव निकला। यह देख सब हैरान रह गए। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस युवक के शव की पहचान कराने में जुट गई है।

    पकड़ी छापर पटखौली गांव निवासी जितेंद्र गिरी अपने खेत में गेहूं की खड़ी फसल कटवाने के लिए कंबाइन लेकर पहुंचे। खेत के किनारे खड़े होकर अभी सोच रहे थे कि कंबाइन को काटने के लिए किस तरफ से शुरू किया जाय। तभी बगल में मदन जायसवाल के खाली खेत की तरफ पहुंचे तो झाड़ी के किनारे कपड़े से बांधा हुआ एक ट्रॉली बैग दिखाई दिया। बिना सोचे समझे किसान डायल 112 को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति कुछ गंभीर देख थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को बताया। वह मौके पर पहुंच कर बिना ट्रॉली बैग खोले ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

    मौके पर एएसपी अरविंद कुमार वर्मा के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंची। जांच के बाद ट्राली बैग खोला गया। खोलते ही उसमें से एक युवक का शव निकला। युवक के सिर पर धारदार हथियार से कटे होने के कई निशान थे। इसके बाद मौके पर एसपी विक्रांत वीर पहुंच कर अधिकारियों से जानकारी ली।

    फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किया नमूना

    गेहूं के खेत में मिले ट्राली बैग में मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने एक-एक सामान की जांच करने के साथ ही बतौर सबूत मौके से नमूने भी जुटाए। डाग रानी ने भी कुछ दूर जाने के बाद बैठ गई। फॉरेंसिक टीम को मौके से कुछ लोगों के फुट प्रिंट मौके पर मिले है। इसके साथ ही पहने गए जूते के नम्बर के बारे में भी जानकारी मिली है।

    काला टी-शर्ट और काला लोवर पहने था युवक

    युवक की हत्या करने के बाद जिस कत्थई कलर के ट्रॉली बैग पर चादर लपेट कर शव अंदर रख दिया गया था। युवक के शरीर पर काला कलर का टी शर्ट और काला लोवर पहना हुआ था। युवक के सिर में कई स्थानों पर धारदार हथियार से कटे का निशान था। युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया था।

    शव को फेंकने में चार पहिया वाहन का हुआ उपयोग

    खेल में युवक का शव लाने के लिए चार पहिया वाहन का उपयोग किया गया है।इसके साथ ही शव को लाने मेें दो से अधिक लोग के शामिल होने की बात पुलिस की जांच में सामने आ रही है। पुलिस को शव वाले स्थान पर कई पैर के चिन्ह मिले हैं। शव को बैग में रख कर लाने की जांच में पुलिस जुट गई है।

    पुलिस ने घटनास्थल से जाने वाली सड़क के सीसी कैमरे को खंगाला

    तरकुलवा पुलिस ने पटखौली गांव से गुजरने वाली सड़क के आने और जाने वाले मार्गो पर लगे सीसी कैमरे को पुलिस ने खंगाला है। जिससे गाड़ी के बारे में जानकारी होने पर शव के बारे में जानकारी हो सके। पुलिस को सीसी कैमरे से कोई विशेष कामयाबी नहीं मिली है।

    एसपी विक्रांत वीर ने बताया

    तरकुलवा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के खेत मेें एक ट्राली बैग में शव मिला है। शव की पहचान कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। युवक के चेहरे पर जख्म के निशान थे।