Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: दो दिन पहले घर से घसीटकर ले जाकर किशोरी से किया था दुष्कर्म, चार पर FIR

    देवरिया के लार में 22 अगस्त को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें चार लोगों पर दुष्कर्म मारपीट और दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। लार उपनगर के एक वार्ड में 22 अगस्त को किशोरी को घसीट कर ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट और दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय का एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को उनके सामने घर में घसीट ले गया और दुष्कर्म किया। जब स्वजन विरोध करने आरोपित के घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट भी की गई।

    सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। रविवार को एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला, थाना प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र व चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण एवं परामर्श के लिए देवरिया स्थित वन स्टाप सेंटर भेजा गया।

    लार थाने में पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपित सारिक, गुड्डू और सारिक के माता-पिता व भाई को नामजद किया गया है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। कुछ दिन पहले भी किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन वह घर पर ही मिली थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।