Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: बकरीद पर शख्स ने अल्लाह को खुद की कुर्बानी दी, पहले मस्जिद में नमाज पढ़ी... फिर काट लिया गला

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 10:47 PM (IST)

    देवरिया के गौरीबजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी। 60 वर्षीय पीर मोहम्मद नामक व्यक्ति ने नमाज के बाद अपने ही हाथों से अपना गला काटने का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार दिया गया जहां उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    ईद की नमाज पढ़ने के बाद बुजुर्ग ने अपने हाथ से काटा गला. Concept

    जागरण संवाददाता, देवरिया। गौरी बाजार थानाक्षेत्र के उधोपुर गांव में शनिवार की दोपहर हैरान करने वाली घटना सामने आई है। ईद-उल-अजहा का नमाज पढ़ने के बाद बुजुर्ग ने खुद ही अपने हाथों से गला काट लिया। बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, वह अक्सर अंबेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ आते-जाते थे। पुलिस को अंदेशा है कि उन्होंने इबादत के दौरान खुद की कुर्बानी का प्रयास किया था। 60 वर्षीय ईश मोहम्मद पुत्र बरसाती काफी दिनों से घर पर ही रहते थे। दोपहर में ईद-उल-अजहा का नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे।

    स्वजन के मुताबिक, नमाज पढ़ने के बाद झोपड़ी में आराम करने आए। कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्य उनके पास भोजन के लिए बुलाने गए तो वह बेसुध पड़े थे। आवाज देने पर वह इशारा कर रहे थे। स्वजन जब नजदीक पहुंचे तो गला कटा था व खून बह रहा था।

    आननफानन में उनको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। स्वजन के मुताबिक, मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    उनके तीन पुत्र में मझले पुत्र फैज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि जब वह भोजन के लिए झोपड़ी में गए तो उनके पिता का गला कटा था और वह खून से लथपथ हालत में पड़े थे। घटना जानकर हम सभी हतप्रभ हैं।

    थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि नमाज पढ़ने के लिए बुजुर्ग ने खुद ही गला काटा है।अंबेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ में उनका आना-जाना था। मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के दौरान मृत्यु की जानकारी मिली है।