UP News: देवरिया में युवक ने कलेक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास, हंगामा होने पर पुलिसकर्मियों ने किया बचाव
देवरिया में मकान निर्माण रोकने और मिट्टी उठाने से नाराज़ एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया जिसे पुलिस ने बचाया। ललित कुमार शर्मा नामक इस व्यक्ति का कहना है कि विपक्षी उसके मकान निर्माण में बाधा डाल रहे हैं जबकि न्यायालय ने निर्माण कार्य में हस्तक्षेप न करने का आदेश दिया है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। मकान निर्माण कार्य रोकने और मिट्टी जबरन उठाने से नाराज युवक ने सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में मिट्टी का तेल उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाया। एडीएम प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मेहरा पूर्व के रहने वाले ललित कुमार शर्मा सुबह बोतल में मिट्टी का तेल लेकर पहुंचा और उड़ेल लिया।
युवक का कहना है कि मेहड़ा पुरवा में वह अपनी भूमि पर मकान का निर्माण करा रहा है। अभी तक 21 आरसीसी पीलर व दो तरफ से ईंट की दीवार व छत की ऊंचाई तक बना चुका है।
अभी वह छत लगाने की तैयारी कर रहा था कि विपक्षियों ने छत लगाने में अवरोध करने लगे। विवाद करने पर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें तहसील से आख्या भी आ चुकी है।
इसके बाबजूद मकान का निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। दीवानी न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन कक्ष संख्या 18 देवरिया में न्यायालय ने दिनांक 17 मई को पीड़ित के मकान कार्य में किसी प्रकार का हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है।
पीड़ित ने दरवाजे पर मिट्टी गिरवाया था, जिसे नगर पालिका परिषद के लोग उठा ले गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर श्रुति शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को तहसील में बुलाया गया है। दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।