UP News: देवरिया में किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को सदर रेलवे स्टेशन पर दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल
देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया जब वह यात्रियों से विवाद सुलझाने पहुंचे थे। यात्रियों से विवाद छोड़ किन्नर इंस्पेक्टर आस मोहम्मद से उलझ गए और उन्हें पीटने के लिए दौड़ा लिया। किन्नरों ने डंडे और डस्टबिन से प्रहार किया। आरपीएफ सिपाहियों ने बीच-बचाव किया। जीआरपी ने किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात तकरीबन 11 बजे किन्नर, आरपीएफ इंस्पेक्टर पर उसे समय हमलावर हो गए जब वह यात्रियों से विवाद कर रहे किन्नरों को समझने के लिए पहुंचे।
यात्री से विवाद छोड़ किन्नर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पर ही हमलावर हो गए और उन्हें पीटने के लिए दौड़ा लिए। किन्नरों ने उनके ऊपर डंडे, डस्टबिन आदि से प्रहार भी किया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के सिपाहियों ने बीच बचाव किया।
जीआरपी में किन्नरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी ने इस मामले में दो किन्नरों को हिरासत में लिया है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रात में किन्नर यात्रियों से रुपये की मांग रहे थे। इस बीच प्लेटफार्म पर एक यात्री से किन्नर से बतकही के बाद मामला बिगड़ गया। उसके बाद किन्नर ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां विवाद के बाद मारपीट की स्थिति बन गई।
इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर को मिली तो वह रेलवे सुरक्षा बल के सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। ऐसे में किन्नर यात्री को छोड़ आरपीएफ इंस्पेक्टर से ही उलझ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें पीटने के लिए किन्नरों ने दौड़ा लिया और उनकी पिटाई भी कर दी।
जीआरपी के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में किन्नरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दो किन्नरों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।