Deoria News: युवती ने लगाए पुलिस पर आरोप, मुकदमा दर्ज करने में कर रही आनाकानी
देवरिया में एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि एक माल के मालिक और उनके सहयोगी हिंदू युवतियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है और आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के माल मालिक, उनकी पत्नी, साला समेत माल में कार्य करने वाली मुस्लिम युवतियों के साथ मिल कर हिंदू युवतियों के मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए युवती ने पुलिस अधीक्षक को तीन सितंबर को मांग पत्र सौंपा।
युवती का आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया, उसका अश्लील वीडियो बना कर धमकी दी गई। प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है और आरोपित को बचा रही है।
युवती ने बताया कि पुलिस शुरू से ही मुकदमा दर्ज करने की बजाए इस मामले में टाल मटोल रवैया अपना रही है। इस प्रकरण में सबसे पहले आरोपित के विरुद्ध पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिए और उसके बाद जांच करनी चाहिए।
यह पहला प्रकरण देखने को मिल रहा है कि पुलिस आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने की बजाए शिकायत कर्ता से ही पूछताछ कर रही है। प्रार्थना पत्र देने के कई दिन गुजरने के बाद भी मतांतरण के इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है।
हिंदू युवतियों को जाल में फंसा कर उन्हें धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाने व युवतियों का अश्लील वीडियो बनाने समेत माल के मालिक व उनके करीबियों के करतूत के सभी साक्ष्य मेेरे पास हैं। पुलिस को मैने साक्ष्य उपलब्ध भी कराए हैं। उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। जब तक मुझे न्याय नहीं मिल जाता मैं चुप बैठने वाली नहीं हूं।
यह भी पढ़ें- Deoria News: किसान को लापता कर लाखों की जमीन कराया बैनामा, जनसुनवाई पोर्टल पर सीएम से शिकायत
माल मालिक के साले ने हिंदू युवती से शादी कर उसका मतांतरण करा दिया है। वहां काम करने वाली हिंदू लड़कियों को वह डरा धमका कर व लालच देकर रखा है। जिससे कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
कई प्रमाण देने के बाद भी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं करना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस पर युवती के लगाए आरोप निराधार हैं। पुलिस अपना काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।