देवरिया में बड़ा हादसा: कृषि मंत्री के सामने खनुआ नदी में पलटी नाव, मचा हड़कंप
देवरिया के पथरदेवा क्षेत्र में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में खनुआ नदी की सफाई के दौरान एक नाव पलट गई जिससे हड़कंप मच गया। नाव कूड़े करकट से भरी हुई थी। नाव पर सवार लोगों को मछुआरों ने सुरक्षित बाहर निकाला। नदी की सफाई का कार्य भागवत बाबा कुटी के पास चल रहा था जिसमें बिहार के ग्रामीण भी सहयोग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देवरिया। पथरदेवा क्षेत्र के बघौच घाट स्थित भागवत बाबा कुटी के निकट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में खनुआ नदी की सफाई के दौरान कूड़े करकट से भरी नाव अचानक पलट गई। जिस पर सवार लोग बाल बाल बच गए। अपरातफरी के बीच नदी की सफाई में जुटे मछुआरों ने लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल दिया।
कुटी के पास शनिवार की सुबह क्षेत्र के आसपास के गांव के सैकड़ो लोग नदी की सफाई के लिए पहुंच गए। नदी में शैवाल एवं अन्य कूड़ा करकट को निकालने का काम तेजी से चल रहा था। इसी बीच दो नाव पर कूड़ा करकट भरकर उसे पर सवार होकर लोग नदी के किनारे जा रहे थे।
इसी बीच में एक छोटी नाव अचानक डूबने लगी। नाव पर सवार लोग चिल्लाने लगे। नदी की सफाई कार्य में लगे मछुआरे तुरंत नाव के पास पहुंचे और लोगों को एक-एक कर नदी से बाहर निकाल दिया। यह संयोग रहा की कोई डूबा नहीं। यह जरूर है की नदी में पानी कुछ ज्यादे नहीं है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में खनुआ नदी की सफाई चल रही है। जागरण
फिर शुरू हो गया सफाई करें
नाव से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद लोग फिर नदी की सफाई के कार्य में जुड़ गए। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नदी की सफाई के लिए पिछले वर्ष भी अभियान चलाया था जिसका नतीजा या रहा की नदी कुछ हद तक साफ हुई थी। इस बार फिर 15 जून तक नदी के सफाई का अभियान शुरू कराया है। इस काम में सामाजिक संस्था प्रयास फाउंडेशन भी सहयोग कर रही है।
बिहार के ग्रामीण भी कर रहे सहयोग
प्रदूषित हो चुकी खनुआ नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के काम में सीमावर्ती प्रांत बिहार के गोपालगंज जिले के तटवर्ती गांव के लोग भी शामिल हैं। बिहार सीमा के तट पर नागरिक नदी से शैवाल एवं कूड़ा करकट निकलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।