Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Deoria News: स्टेशन पर बनाते थे आसरा और शहर में करते थे चोरी, आठ चोर भेजे गए जेल

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 12 May 2025 10:13 AM (IST)

    देवरिया में स्टेशन पर रहकर शहर में चोरी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुखुन्दू पुलिस ने मुसैला चौराहे के पास से दो महिलाओं सहित आठ लोगों को पकड़ा। इनके पास से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। स्टेशन पर आसरा बनाकर शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरोह में दो महिलाएं और छह पुरुष शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी का आभूषण बरामद किया। पुलिस ने सभी को जेल भेज दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    खुखुन्दू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को मुसैला चौराहे के पास से 2 महिलाओं सहित कुल 8 लोगों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने भगवान सिंह पुत्र हीरालाल, गंगाराम पुत्र भगवान सिंह, राहुल पुत्र रामबाबू,सूरज पुत्र भगवान सिंह निवासीगण पचेरी थाना पचेरी जिला खेतड़ी राजस्थान, राहुल पुत्र सुरेश निवासी रुधिइकरन थाना चेकसाया जिला भरतपुर राजस्थान, राम प्रकाश पुत्र पन्नालाल निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान, सुन्दरी पत्नी राम प्रकाश निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान और गीता पत्नी सूरज ग्राम पचेरी थाना पचेरी जिला खेतड़ी राजस्थान को गिरफ्तार किया। 

    उनके पास से चोरी का 3 सोने की चेन, दो जोड़ी कान की बाली, 1 मंगलसूत्र का लाकेट, 1 ओम , 1 अंगूठी, 2 लाकेट और 11 पायल, 2 कड़ा , 27 बिछिया, 5 टूटे हुए पायल और 78470 रुपये नकद बरामद हुआ।