Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आज देवरिया में 676.31 करोड़ की 501 परियोजनाओं की देंगे सौगात, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया में राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 676.31 करोड़ रुपये की 501 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा देवरिया के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12़.15 बजे लखनऊ से देवरिया के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।

    By MAHENDRA KUMAR TRIPATHI Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ आज देवरिया में 676.31 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

    जागरण संवाददाता, देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवरिया (पड़ियापार जैसवली) आएंगे। नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 676.31 करोड़ की 501 परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सुबह 11:00 बजे लखनऊ से देवरिया के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 12:15 बजे नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार (पड़ौली जैसवली) पहुंचेंगे। परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद दोपहर 1:25 बजे एमपी पालीटेक्निक गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम स्थल से दो किमी दूर तक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चारो तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अत्याधुनिक जर्मन हैंगर पंडाल बनाया गया है। राजकीय महाविद्यालय भवन के बगल में खेत में सभास्थल तैयार किया गया है। भवन से करीब सौ मीटर दूर पूरब तरफ हेलीपैड बनाया गया है। ट्रैक्टर व मशीन से खेतों को समतल किया गया। सभा स्थल पर पहुंचने वाली सड़क को ठीक कर दिया गया है।

    हेतिमपुर- महुआडीह मुख्य मार्ग के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से अंदर के मार्ग को बेहतर तरीके से आरसीसी कराया गया है।

    देर शाम प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही डीएम दिव्या मित्तल,एसपी विक्रांत वीर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

    प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12़.15 बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर से आएंगे। कार्यक्रम की तैयारी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री जिले को 673.31 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

    इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

    जल जीवन मिशन की 26 परियोजनाएं लागत 55.18 करोड़

    बाढ़ कार्यखंड की कटान रोधक कार्य की 12 परियोजनाएं लागत 65.93 करोड़

    मझौलीराज में दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण लागत 1.25 करोड़

    पथरदेवा में मछैला स्थित शिव मंदिर का पर्यटन विकास व सौंदर्यीकरण लागत 1.30 करोड़

    14 सड़कों का निर्माण कार्य लागत 19.19 करोड़

    छोटी गंडक नदी पर खरवनिया के सामने सेतु का निर्माण कार्य लागत 14.80 करोड़

    पशु चिकित्सालय देवरिया सदर में वेटनरी क्लीनिक का निर्माण कार्य लागत 8.65 करोड़

    इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

    • रविंद्र किशोर शाही राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा में वाणिज्य व विज्ञान संकाय भवन का निर्माण कार्य लागत 10.44 करोड़
    • बाढ़ कार्य खंड की तरफ से सरयू, राप्ती, गोर्रा व छोटी गंडक नदी किनारे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की 14 परियोजनाओं का निर्माण कार्य लागत 50.89 करोड़
    • महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज परिसर में नर्सिंग कालेज की स्थापना कार्य लागत 9.95 करोड़
    • अमेठिया बनकटा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कार्य लागत 1.28 करोड़
    • जनपद देवरिया व कुशीनगर के अंतर्गत पटनी रजवाहा के पुनर्स्थापना व सीमांकन कार्य परियोजना लागत 2.56 करोड़
    • आवंटित भूमि पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण कार्य लागत 10.64 करोड़
    • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आठ सड़कों का निर्माण कार्य लागत 53.17 करोड़-बैतालपुर-बरपार-बलटिकरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लागत 19.91 करोड़
    • पकड़ी बरांव मोहरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लंबाई 10 किलोमीटर लागत 23 करोड़
    • भाटपाररानी-टीकमपार-रतसिया-प्रतापपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लागत 15.86 करोड़
    • पचरूखा-सरांव-एकौना मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लंबाई 8.400 किलोमीटर लागत 14.88 करोड़
    • खरोह-मठिया वायां रैश्री-हरपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लागत 11.03 करोड़
    • खुखुंदू-नूनखार-भटनी मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लागत 24.93 करोड़
    • भटनी बाजार में जलपा माता मंदिर संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लागत 1.16 करोड़
    • भागलपुर-तुर्तीपार-धरहरा-डुमरी-खरवनिया मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लागत 11.22 करोड़
    • सलेमपुर-बरठा-बरेजी मार्ग लंबाई 13.400 किलोमीटर का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण लागत 22.36 करोड़
    • सलेमपुर-लार मार्ग व लार बाईपास मार्ग का सुदृढ़ीकरण लागत 19.11 करोड़