Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड प्रोटोकाल के तहत ही चलेंगी कक्षाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 02:08 AM (IST)

    बीआरसी के निरीक्षण के दौरान फाइलों का रख रखाव सही ढंग से करने को कहा। उन्होंने कहा कि कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि का उपयोग नगरीय क्षेत्र में ठीक ढंग से हुआ है।

    Hero Image
    कोविड प्रोटोकाल के तहत ही चलेंगी कक्षाएं

    देवरिया: एडी बेसिक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने गुरुवार को लार में कस्तूरबा, बीआरसी व जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया। मिशन प्रेरणा की जांच में सब कुछ ठीक ठाक मिला। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए कोविड प्रोटोकाल के तहत ही कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए। आधे बच्चे एक दिन तो आधे दूसरे दिन बुलाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरसी के निरीक्षण के दौरान फाइलों का रख रखाव सही ढंग से करने को कहा। उन्होंने कहा कि कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि का उपयोग नगरीय क्षेत्र में ठीक ढंग से हुआ है। एमडीएम को समय से व मेन्यू के अनुसार चलाए जाने का शिक्षकों को निर्देश दिए। इस अवसर पर गोविद मिश्रा, वीर भद्र मणि पाठक, राजेन्द्र वर्मा, मनीष सिंहआदि उपस्थित रहे।

    सोहनपुर : बीआरसी परिसर में एडी बेसिक गोरखपुर डाक्टर सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया। इस दौरान त्रिपाठी ने कहा कि टाइम एंड मोशन के आधार पर ही विद्यालय का संचालन करना है। विद्यालय अवधि में गैर शैक्षणिक कार्यों से परिसर से बाहर नहीं जाना है। नई नीति के तहत विद्यालयों में आधारशिला, शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण पर ही आधारित रखना है।

    विद्यालय में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बच्चों को मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु तैयार करना है। शिक्षक अपने दायित्वों को पूरा करते हुए स्कूल की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास करें तथा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। प्रेरणा लक्ष्यों को पाने के लिए शिक्षक अपने शैली में नवाचारों को शामिल करें और अन्य को भी उसके लिए प्रेरित करें। शासन ने मार्च 23 तक प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया। बैठक में अनिल यादव प्रदेश अध्यक्ष रामा जी यादव ब्लाक अध्यक्ष उमेश दीक्षित, विध्याचल राय, संजय उपाध्याय, परशुराम, राजेश कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे है।

    comedy show banner
    comedy show banner