Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoria News: ठंड में बच्चे हो रहे बीमार, देवरिया के अस्पतालों में वार्ड हुए फुल; एक बेड पर दो मासूमों हैं भर्ती

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 12:20 PM (IST)

    Deoria News ठंड के कारण बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला भी तेज हो गया है। सबसे पहले बच्चे को सर्दी खांसी व जुकाम हो रहा है। उसके बाद बुखार हो जा रहा है। सीने में जकड़न व घरघराहट के साथ ही सांस लेने में बच्चे को परेशानी होने लग रही है। रात में बच्चा सो नहीं पा रहा है। सिर्फ रो रहा है।

    Hero Image
    मेडिकल कालेज की पीआइसीयू में भर्ती बीमार बच्चे। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। ठंड के कारण बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला भी तेज हो गया है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का पीआइसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड फुल है। यहां एक बेड पर दो-दो बीमार बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों निमोनिया की चपेट में बच्चे तेजी से आ रहे हैं, जिससे अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को पीआइसीयू के 15 बेड पर 22 बच्चों का उपचार के भर्ती थे।

    बच्चों को हो रही है ये दिक्कत

    सबसे पहले बच्चे को सर्दी, खांसी व जुकाम हो रहा है। उसके बाद बुखार हो जा रहा है। सीने में जकड़न व घरघराहट के साथ ही सांस लेने में बच्चे को परेशानी होने लग रही है। रात में बच्चा सो नहीं पा रहा है। सिर्फ रो रहा है। ऐसे में उसे डॉक्टर के पास ले जाना मजबूरी हो जा रही है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के शिशु एवं बाल रोग विभाग में सुबह से लेकर दोपहर तक बीमार बच्चों की लंबी लाइन लग रही है। दो सौ से ढाई सौ बच्चों का उपचार ओपीडी में प्रतिदिन किया जा रहा है।

    निमोनिया से बचाव के लिए बरतें सावधानी

    महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में तैनात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीन पांडेय ने बताया कि बच्चों को खुले में न खेलने दें। बच्चे को गर्म कपड़े पहनाए, बच्चों का वस्त्र उतार कर मालिश न करें। ताजा पका पौष्टिक आहार खाने को दें। ठंडी खाद्य सामग्री खिलाने से परहेज करें। छह माह तक के बच्चे को सिर्फ माताएं अपना दूध पिलाएं। सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार होने पर तत्काल शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

    • दिनांक       -       पीआइसीयू में भर्ती रोगियों की संख्या
    • 16 जनवरी -               22
    • 15 जनवरी -               20
    • 14 जनवरी -              18
    • 13 जनवरी -              21
    • 12 जनवरी -              19

    बढ़ रही है बच्चों की संख्या

    इन दिनों ठंड के कारण बीमार बच्चों की संख्या भी बढ़ी है, जिसमें सांस लेने में परेशानी के साथ ही बच्चे को सर्दी, खांसी व तेज बुखार हो जा रहा है। कई बच्चों में झटके की भी शिकायत हो रही है। मेडिकल कॉलेज में सभी दवाएं पर्याप्त हैं। बच्चों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।- डा. एचके मिश्र, सीएमएस, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज