Changur Gang :ओमप्रकाश राजभर का सपा पर गंभीर आरोप, बोले-मतांतरण के सरगना छांगुर की पोषक पार्टी
Om Prakash Rajbhar in Deoria उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को बसाया और उसके काले धंधे का विस्तार कराने में मदद की। छांगुर को विदेशों से धन मिला और कई आतंकी संगठन से मिलकर उसने उत्तर प्रदेश के माहौल खराब करने की योजना भी तैयार की।

जागरण संवाददाता, देवरिया : योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य व सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच चर्चित बहस का वीडियो प्रसारित होने के मामले में कहा कि अखिलेश यादव मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
राजभर इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने बलरामपुर में हिंदू युवतियों को प्रेम का जाल में फंसाकर कराने वाले मतांतरण गैंग के मुखिया जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को समाजवादी पार्टी से संरक्षण प्राप्त बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के दम पर ही छांगुर ने बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में मतांतरण का काला कारोबार फैलाया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को बसाया और उसके काले धंधे का विस्तार कराने में मदद की। छांगुर को विदेशों से धन मिला और कई आतंकी संगठन से मिलकर उसने उत्तर प्रदेश के माहौल खराब करने की योजना भी तैयार की।
राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने मतांतरण गैंग के मुखिया जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसके साथ आठ और लोगों को जेल भेजकर हिंदू युवतियों को अंधेरे में जाने से बचा लिया। आज उसके कारनामे उजागर हुए तो प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।
पंचायती राज मंत्री ने अनिरुद्धाचार्य से बहस में सपा मुखिया के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। जब सत्ता में थे तो क्या कर रहे थे, यह जग जाहिर है। सत्ता से बेदखल होने के बाद इसी देवरिया में ब्राह्मण बनाम यादव कराने की पूरी कोशिश की। इटावा में भी ब्राह्मण बनाम यादव कराया। उन्होंने शिक्षा तो अच्छी दी कि यादव भी कथा कह सकता है, लेकिन जब आजमगढ़ में गृह प्रवेश कराना हुआ तो बिना पंडितजी के काम नहीं चला। आगरा में दलित बनाकर राजपूत कराने की पूरी कोशिश हुई।
उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के सरकार में दंगे होते थे। कर्फ्यू लगते थे। आज योगीजी की सरकार में न कहीं दंगे हो रहे हैं न ही कर्फ्यू लग रहे हैं। इससे सपा परेशान है। वह चाहती है कि दंगे हो जाता, इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार कार्रवाई कर रही है तो उनके कारनामे उजागर हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।