बिना मास्क घूमने वालों का करें चालान
जनपद के नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान मंगलवार को सख्त तेवर में दिखे। उन्होंने बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों का चालान करने का निर्देश दिया।

देवरिया: जनपद के नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान मंगलवार को सख्त तेवर में दिखे। उन्होंने बिना मास्क घूमने वाले नागरिकों का चालान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में तेजी लाएं। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विकास भवन के गांधी सभागार में कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा की। कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करें, जहां थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर, सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध होना चाहिए। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दो लाख 17 हजार 887 किशोरों को 20 जनवरी तक टीका लगाने का निर्देश दिया। कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को समयबद्ध रूप से प्रथम व द्वितीय डोज लगवाएं। फ्रंट लाइन, हेल्थकेयर वर्कर व चुनाव कार्यों में लगे कार्मिकों को समयबद्ध तरीके से बूस्टर डोज लगाने का निर्देश दिया। कोविड संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट, निर्धारित मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने व निरंतर संपर्क स्थापित रखने का निर्देश दिया। कहा कि मेले एवं बाजार में कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराएं। जीवन रक्षक दवाओं, आक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि जनपद को कोरोना मुक्त रखने का प्रयास किया जाएगा। डीआइजी/पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि बिना मास्क घूमने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण
जनपद के नोडल अधिकारी ने बैठक के बाद कोविड-19 कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कमियों को समय रहते दुरुस्त करने का निर्देश दिया। कमांड सेंटर के कर्मचारियों को हमेशा सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड कमांड सेंटर को पूर्व की ही तरह सक्रिय रहने की आवश्यकता है। जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।