Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बैंक मैनेजर और चपरासी घूस लेते रंगे हाथों ग‍िरफ्तार, CBI की ग‍िरफ्तारी से मची खलबली

    Updated: Sat, 21 Sep 2024 12:20 PM (IST)

    यूपी के देवर‍िया में सीबीआई लखनऊ की टीम ने 3500 रुपये घूस लेते बड़ौदा यूपी बैंक शाखा के प्रबंधक व प्राइवेट चपरासी को गिरफ्तार क‍िया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद बैंक में खलबली मच गई। केसीसी ऋण देने के नाम पर किसान से पांच हजार रुपये की मांग की थी। सीबीआई के डीएसपी ने बताया कि चपरासी व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    बड़ौदा यूपी बैंक शाखा के प्रबंधक व प्राइवेट चपरासी गिरफ्तार!

    जागरण संवाददाता,  करौंदी बाजार (देवरिया)। सीबीआई लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को 3500 रुपये घूस लेते बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा के प्रबंधक व प्राइवेट चपरासी को गिरफ्तार कर लिया।  केसीसी ऋण देने के नाम पर किसान से पांच हजार रुपये की मांग की थी। दोनों की गिरफ्तारी के बाद बैंक में खलबली मची रही। देर रात तक सीबीआई दोनों से पूछताछ कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरियारपुर थाना क्षेत्र के लगड़ा गांव के रहने वाले रामभरोसा गुप्ता किसान हैं। उन्होंने अगस्त माह में केसीसी के लिए बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा रामपुर अवस्थी में आवेदन किया। पहली किस्त 55 हजार रुपये की खाते में भेज दी गई। इसके बाद एक लाख रुपये खाते में भेजा गया, लेकिन होल्ड कर दिया गया।

    आरोप है कि शाखा प्रबंधक प्रिंस जायसवाल ने प्राइवेट चपरासी अनूप कुमार के माध्यम से पांच हजार रुपये की मांग की। किसान रामभरोसा बैंक में दौड़ते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। उनके बेटे मनीष ने भी शाखा प्रबंधक से मुलाकात की, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद मनीष ने चार दिन पहले सीबीआइ से शिकायत की। जिसके बाद सीबीआई के लखनऊ थाने में एक दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ और सीबीआइ के डीएसपी अमित राठी के नेतृत्व में सीबीआइ टीम दोपहर को बैंक शाखा पहुंची।

    केम‍िकल लगे 3500 रुपये चपरासी को द‍िये

    मनीष ने केमिकल लगे 3500 रुपये प्राइवेट चपरासी अनूप को दिया। सीबीआई टीम ने वैसे ही उसे दबोच लिया। आरोपी प्राइवेट चपरासी अनूप ने बताया कि वह रुपया शाखा प्रबंधक प्रिंस जायसवाल को देना है। सीबीआई ने शाखा प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के डीएसपी ने बताया कि चपरासी व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: UP News: देवरिया में बच्‍चा समेत दो लोगों के अपहरण से सनसनी, जांच में जुटी SOG टीम