Deoria News: राज्यमंत्री के वाहन का शीशा टूटा, दो किशोरों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा; ये है पूरा मामला
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की गाड़ी सलेमपुर से कुशीनगर जाते समय सोनूघाट से महुआनी रोड पर घटना हुई। पीएसओ ने बाइक सवार किशोरों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उधर आरोपित किशोर के पिता ने कहा हादसा हुआ था लेकिन हमला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

देवरिया, जागरण संवाददाता। कुशीनगर जा रहीं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के वाहन का साइड मिरर (दरवाजे पर लगा शीशा) बाइक सवारों से भिड़ंत में टूट गया। राज्यमंत्री के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) रविन्द्र कौशिक व प्रवीन कुमार यादव ने शीशे पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाते हुए हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित किशोर के पिता व ग्राम प्रधान ने इसे हादसा बताया है।
यह है पूरा मामला
सलेमपुर की विधायक, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सोमवार की शाम सलेमपुर से कुशीनगर जा रही थीं। आरोप है कि सदर कोतवाली के सोनूघाट-महुआनी रोड परसिया भंडारी गांव के समीप बाइक सवार दो किशोर आए और लोहे के धारदार हथियार से राज्यमंत्री की तरफ वाले शीशे पर हमला बोल दिया। घटना के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने परसिया भंडारी गांव के प्रधान सुनील सिंह के 17 वर्षीय पुत्र व एक अज्ञात किशोर के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
हादसे को बता दिया हमला: पिता
आरोपित के पिता और ग्राम प्रधान सुनील सिंह का कहना है कि उनका पुत्र इंटर का छात्र है। वह अपने दोस्त के साथ सोनूघाट चौराहे से सामान लेकर गांव आ रहा था। तभी पीछे से हूटर बजने से बाइक अनियंत्रित हो गई। दाहिने हाथ में पहने कड़े से राज्यमंत्री के वाहन का साइड मिरर टूट गया। यह एक हादसा था, जिसे हमला बताया जा रहा है।
क्या बोलीं राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि मेरी किसी से रंजिश नहीं है। कुशीनगर जाने के लिए मैनें अपना वाहन सोनूघाट से दाहिने मुड़वा दिया। पीछे से बुलेट सवार ने वाहन में टक्कर मार दी और अपशब्द बोलते हुए अंगुली दिखाने लगा। मेरी गाड़ी से उसकी बाइक टच भी नहीं हुई थी।
क्या कहती है पुलिस
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।