Deoria News: देवरिया में भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भिड़े, कोतवाली में शिकायत दर्ज
देवरिया में भाजपा नेता राधेश्याम शुक्ला और सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ श्रीवास्तव के बीच विवाद हो गया जिसके चलते मारपीट की नौबत आ गई। दोनों ने एक दूसरे पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। सौरभ श्रीवास्तव ने नागरी प्रचारिणी से बाहर करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया जबकि राधेश्याम शुक्ला ने कर्ज के दो लाख रुपये मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

जागरण संवाददाता, देवरिया। शहर के न्यू कालोनी में गुरुवार की रात भाजपा नेता डा. राधेश्याम शुक्ला और सामाजिक कार्यकर्ता डा. सौरभ श्रीवास्तव के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई। एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। दोनों ने एक दूसरे पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है।
शहर के पुरवा चौराहे के रहने वाले भाजपा नेता डा.राधेश्याम शुक्ला और चटनी गड़ही के रहने वाले डा. सौरभ श्रीवास्तव किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में विवाद के बाद मारपीट की नौबत आ गई।
डा. सौरभ श्रीवास्तव का आरोप है कि नागरी प्रचारिणी में वह पदाधिकारी हैं। नागरी प्रचारिणी से बाहर कराने के लिए बाहर किए जाने का दबाव बना रहे हैं। इसी को लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। व्यापारी और सामाजिक संगठनों के लोगों ने बीच बचाव किया। उन्होंने लेनदेन के मामले से इंकार किया और छवि खराब करने व बदनाम करने का आरोप लगाया।
जबकि डा. राधेश्याम शुक्ला का आरोप है कि उन्होंने दो लाख रुपये डा. सौरभ को कर्ज दिया था, जिसे वापस मांग रहा था। इसी को लेकर डा. सौरभ ने उनके साथ मारपीट की। गले से सोने की चेन और पाकेट से 1800 रुपये निकाल लिया। डा. राधेश्याम शुक्ला शुक्रवार की सुबह समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।