Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महान संत थे बंगाली बाबा: विजय लक्ष्मी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 12:39 AM (IST)

    जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश तिवारी ने कहा कि इस मंदिर के विकास के लिए बाबा ने बहुत ही कठोर परिश्रम एवं संघर्ष किया।

    Hero Image
    महान संत थे बंगाली बाबा: विजय लक्ष्मी

    महान संत थे बंगाली बाबा: विजय लक्ष्मी

    देवरिया: सलेमपुर क्षेत्र के मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मंदिर के संस्थापक महंथ रहे बंगाली बाबा की सत्रहवीं पुण्यतिथि सोमवार को पूजन-अर्चन के साथ मनाई गई। लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से साधु संत व महात्मा पहुंचे थे। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि बंगाली बाबा कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि वह एक महान संत थे। इस मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कर यह साबित कर दिया कि वे कोई साधारण महर्षि नहीं बल्कि सिद्ध संत थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश तिवारी ने कहा कि इस मंदिर के विकास के लिए बाबा ने बहुत ही कठोर परिश्रम एवं संघर्ष किया। मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद वे ब्रह्मलीन हुए। भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि बंगाली बाबा के चलते मझौलीराज की धरती धन्य हो गई है। मंदिर के महंथ जगरनाथ जी महाराज ने अयोध्या से आए अपने गुरु व महंथ प्रेमदास महाराज मौनी बाबा सहित सैकड़ों साधु संतों को आंचल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी।

    डीएम, एसपी ने बंगाली बाबा को किया नमन

    कार्यक्रम में पहुंचे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा ने बंगाली बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि कर उन्हें नमन किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि बंगाली बाबा एक सच्चे संत थे। जिनमें लोगों की गहरी आस्था थी। डीएम ने मंदिर के महंथ जगरनाथ दास महाराज के प्रस्ताव पर मंदिर परिसर स्थित पार्वती सरोवर के सुंदरीकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला, ईओ पंकज कुमार, अमित सिंह बबलू, बलबीर सिंह दादा, राम नारायण लाल, संजय श्रीवास्तव, अवधेश यादव, रामनयन सिंह, अजय कुमार वत्स, सुधाकर गुप्ता, धर्मेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।