Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदमे में पिता की मौत से नहीं उबर पा रहा छात्र आयुष, DDU में बेटे के कम नंबरों की शिकायत करने गए थे पिता

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    गोरखपुर विश्वविद्यालय में बेटे के कम नंबरों की शिकायत करने गए पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिससे परिवार सदमे में है। मृतक मुरलीधर मिश्र के बेटे आयुष मिश्र ने आरोप लगाया है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। आयुष एमएससी गणित के छात्र हैं और उन्हें क्लासिकल मैकेनिक्स में कम अंक मिले थे जिसके कारण उनके पिता शिकायत करने गए थे।

    Hero Image
    अपने दरवाजे पर मायूस बैठा आयुष। जागरण

    जागरण संवाददाता, भलुअनी (देवरिया)। दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में पुत्र के कम अंक आने की शिकायत लेकर पहुंचे पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद परिवार सदमे में हैं। पिता मुरलीधर मिश्र के अंतिम संस्कार के बाद पुत्र आयुष मिश्र फफक पड़ते हैं। वह कहते हैं कि उनके पिता की जान अनायास ही चली गई। समझ में नहीं आ रहा क्या करूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भलुअनी के मरकड़ा गांव के रहने वाले आयुष ने बताया कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। वह एमएससी गणित के छात्र हैं। प्रभारी विभागाध्यक्ष के पास नंबर कम मिलने की शिकायत लेकर वह पहुंचे थे। क्लासिकल मैकेनिक्स की 75 नंबर की लिखित परीक्षा में आयुष को 34 नंबर मिले हैं, जबकि 25 नंबर के इंटरनल में केवल एक नंबर मिला है।

    इसी सदमे में पिता की जान चली गई। घटना के बाद घर में मातम छाया है। आस पास व पड़ोस के लोग घर पहुंच ढांढस बधाने पहुंच रहे हैं। आयुष को पिता के नहीं रहने का दर्द सता रहा है। पिता को याद करते ही आंखें भर आती हैं। अपने आप को संभालते हुए लोगों से मिल रहे हैं।

    गांव के अलावा रिश्तेदार भी घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं। आयुष की 10 व 12 वीं की शिक्षा सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास व बीएससी गोरखपुर विश्वविद्यालय से हुई है। बहन बीआरडीपीजी कालेज देवरिया से एमए कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner