सदमे में पिता की मौत से नहीं उबर पा रहा छात्र आयुष, DDU में बेटे के कम नंबरों की शिकायत करने गए थे पिता
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बेटे के कम नंबरों की शिकायत करने गए पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिससे परिवार सदमे में है। मृतक मुरलीधर मिश्र के बेटे आयुष मिश्र ने आरोप लगाया है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। आयुष एमएससी गणित के छात्र हैं और उन्हें क्लासिकल मैकेनिक्स में कम अंक मिले थे जिसके कारण उनके पिता शिकायत करने गए थे।

जागरण संवाददाता, भलुअनी (देवरिया)। दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय में पुत्र के कम अंक आने की शिकायत लेकर पहुंचे पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु के बाद परिवार सदमे में हैं। पिता मुरलीधर मिश्र के अंतिम संस्कार के बाद पुत्र आयुष मिश्र फफक पड़ते हैं। वह कहते हैं कि उनके पिता की जान अनायास ही चली गई। समझ में नहीं आ रहा क्या करूं।
भलुअनी के मरकड़ा गांव के रहने वाले आयुष ने बताया कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। वह एमएससी गणित के छात्र हैं। प्रभारी विभागाध्यक्ष के पास नंबर कम मिलने की शिकायत लेकर वह पहुंचे थे। क्लासिकल मैकेनिक्स की 75 नंबर की लिखित परीक्षा में आयुष को 34 नंबर मिले हैं, जबकि 25 नंबर के इंटरनल में केवल एक नंबर मिला है।
इसी सदमे में पिता की जान चली गई। घटना के बाद घर में मातम छाया है। आस पास व पड़ोस के लोग घर पहुंच ढांढस बधाने पहुंच रहे हैं। आयुष को पिता के नहीं रहने का दर्द सता रहा है। पिता को याद करते ही आंखें भर आती हैं। अपने आप को संभालते हुए लोगों से मिल रहे हैं।
गांव के अलावा रिश्तेदार भी घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं। आयुष की 10 व 12 वीं की शिक्षा सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास व बीएससी गोरखपुर विश्वविद्यालय से हुई है। बहन बीआरडीपीजी कालेज देवरिया से एमए कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।