देवरिया: कश्मीरी युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगाया, लव जिहाद की आशंका
देवरिया में कश्मीर के अयान नामक युवक पर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा है। युवती ने परिजनों को फोन पर कश्मीर जाने की जानकारी दी, जिसके बाद से उसका फोन बंद है। परिजनों ने 'लव जिहाद' की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर दोस्ती कर युवती से फोन पर करता था बातें। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले में कश्मीर के रहने वाले अयान नामक युवक ने देवरिया की युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर भगा ले गया। युवती ने शनिवार की शाम इसकी जानकारी अपने मोबाइल फोन से स्वजन को दी। इसके बाद युवती का मोबाइल स्वीच आफ बता रहा है। स्वजन ने लव जेहाद की आशंका जताई है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती भटनी क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बीकाम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह शुक्रवार की सुबह परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकली। उसके बाद घर नहीं लौटी। स्वजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार की दोपहर तीन बजे अचानक युवती का उसने अपने भाई व मां के मोबाइल पर फोन किया।
युवती ने बताया कि वह कश्मीर के रहने वाले अयान के साथ है और कश्मीर जा रही है। फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती अयान से हुई। यह कहने के बाद युवती का मोबाइल अचानक बंद हो गया। तभी से स्वीच आफ बता रहा है। इससे स्वजन चिंतित हो उठे हैं। अनहोनी की आशंका जाहिर की है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्वजन ने लव जेहाद की आशंका जाहिर की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।