Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरिया में दो नए थानों की मंजूरी, सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2020 01:12 AM (IST)

    जिले में इस वक्त महिला थाना के साथ कुल 19 थाने हैं सदर कोतवाली व रामपुर कारखाना थाने का क्षेत्रफल बड़ा होने के चलते इन थाना क्षेत्रों में नए थानों के न ...और पढ़ें

    Hero Image
    देवरिया में दो नए थानों की मंजूरी, सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

    देवरिया : कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए देवरिया जिले में महुआडीह व बरियापुर में दो नए थाने खोलने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मंजूरी के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर दी है। इन थानों के निर्माण में करीब आठ-आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में इस वक्त महिला थाना के साथ कुल 19 थाने हैं, सदर कोतवाली व रामपुर कारखाना थाने का क्षेत्रफल बड़ा होने के चलते इन थाना क्षेत्रों में नए थानों के निर्माण की मांग लंबे समय से चल रही थी। एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने बताया कि शासन से दो नए थानों की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके निर्माण का आदेश भी आ जाएगा।

    महुआडीह थाने का यह है मानक

    इस थाने में एक इंस्पेक्टर, आठ उप निरीक्षक, नौ कांस्टेबल, दो आपरेटर, 15 सिपाही, दो चालक व तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती होगी। जबकि इस थाने में कुल 74 गांव शामिल किए जाएंगे, जिसमें 64 गांव रामपुर कारखाना थाने से काट कर जोड़ें जाएंगे। जबकि गौरीबाजार थाने से करजहा, महुअवा, विक्रमपुर विशनपुर, चैनपुर समेत दस गांव शामिल किए जाएंगे। इस थाने की जनसंख्या 127,016 होगी। यह थाना कुशीनगर जनपद से सटा बार्डर है, साथ ही इसमें आठ व्यवसायिक बाजार होने के साथ ही दो डिग्री कालेज, नौ विद्यालय, बैंक भी है।

    बरियारपुर थाने का यह होगा मानक

    इस थाने में एक इंस्पेक्टर, दो उप निरीक्षक, नौ दीवान, दो आपरेटर, 15 सिपाही व तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इस थाने में कुल 72 गांव शामिल किए जाएंगे। जिसमें सदर कोतवाली के बरियारपुर नगर पंचायत के साथ ही 51 गांव, रामपुर कारखाना थाना के गौर कोठी, महुआपाटन, पांडेयपुर, विशुनपुर कला, पोखरभिडा, रामपुर खुर्द समेत 21 गांव शामिल किए जाएंगे। जबकि इस थाने की जनसंख्या लगभग 351110 होगी। इस थाना क्षेत्र में पांच बैंक, पांच एटीएम, सात महाविद्यालय, 18 इंटर कालेज, 36 जूनियर हाईस्कूल, 15 ईंट भट्ठा, 12 अंडा फार्म, 7 राइसमील, 11 सरकारी शराब की दुकान व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। यह थाना यूपी-बिहार की बार्डर से सटा हुआ है।