Rakhi Sawant का ड्राइवर गहने व रुपये लेकर फरार, अभिनेत्री ने CM योगी व सांसद रवि किशन से लगाई मदद की गुहार
Rakhi Sawant अभिनेत्री राखी सावंत का ड्राइवर उन्हें चूना लगाकर फरार हो गया। जिससे परेशान अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस से भी ...और पढ़ें

देवरिया, जागरण संवाददाता। Rakhi Sawant : फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने देवरिया के रहने वाले अपने कार चालक पर उनके सोने के आभूषण व रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। राखी सावंत मुंबई में मीडिया से बातचीत में आरोपित पप्पू यादव की तलाश करने और उनका सामान वापस दिलाने की बात कह रहीं हैं। इसका वीडियो प्रसारित होने के बाद देवरिया की पुलिस भी पप्पू यादव की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
कार की चाबी, रुपये व गहने लेकर चालक फरार
प्रसारित वीडियो में राखी सावंत कह रहीं हैं कि उनका चालक पप्पू यादव उनकी बीएमडब्ल्यू कार की चाबी, आभूषण व रुपये लेकर फरार हो गया है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस से भी इसकी शिकायत की है। उसकी तलाश कराने और सामान दिलाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गोरखपुर के सांसद रवि किशन से भी बात की है।
क्या कहती है पुलिस
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है। पप्पू के गांव- घर का पता कराया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।