Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभा यात्रा के साथ हुई काशीदास बाबा की पूजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 11:07 PM (IST)

    देवरिया : विकास खंड के ग्राम छित्तुपुर में मंगलवार को काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया। इसमें

    शोभा यात्रा के साथ हुई काशीदास बाबा की पूजा

    देवरिया : विकास खंड के ग्राम छित्तुपुर में मंगलवार को काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया। इसमें भागलपुर, ईशारू, देवसिया सहित क्षेत्र के यादव समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूजा के पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथी, घोड़ा व बैंडबाजा के साथ कलश यात्रा निकली। यात्रा में शामिल श्रद्धालु कलश लिए चल रहे थे। यात्रा सरयू तट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश भरा गया। पूजन समारोह में बलिया के भीमपुरा से आए पंथी विजयनाथ ने विधिवत पूजन कराया। उन्होंने अपने आराध्यदेव का स्मरण कर मंडप की पांच बार परिक्रमा की। इसके बाद मंडप में अग्निदेव को आमंत्रित किया। अग्नि प्रज्जवलित होते ही जयकारे से पूरा गांव गूंज उठा। पंथी ने बताया कि यह पूजा सबसे पहले द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोबर्धन पूजा कर शुरू की थी। इसके बाद यदुवंशियों के आराध्यदेव काशीदास बाबा ने पूजा की शुरुआत की, तभी से यदुवंशी जगत कल्याण के लिए यह पूजा करते आ रहे हैं। इस दौरान विशेष भंडारा के साथ फर्री नृत्य व लोकगीत, बिरहा भी प्रस्तुत किया गया। विलुप्त हो रहे फर्री नृत्य को बचाए रखे रामबढ़ाई टीम भीखमपुरा देवरिया, दयाशंकर टीम ¨पडी के कलाकारों ने फर्री नृत्य सहित गिरह, ऊंची कूद आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। बिरहा गायक कविता कृष्णमूर्ति बिहार, धर्मेंद्र ¨सह सोलंकी, ओमनरायन यादव, रामनाथ यादव ने लोक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन में पूजा के आयोजक ¨वध्याचल यादव ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान गिरेंद्र यादव, सूर्यदेव यादव, नाथू यादव, रोशन यादव, अर¨वद यादव, भीम शंकर यादव, रमेश, संजय यादव, इंद्रदेव, उमाशंकर पासवान, कौशल यादव आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner