बनकटा थाना पुलिस ने मारी बाजी
जागरण संवाददाता, देवरिया: थाना व कोतवाली परिसर की साफ-सफाई का जो अभियान पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी
जागरण संवाददाता, देवरिया: थाना व कोतवाली परिसर की साफ-सफाई का जो अभियान पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने छेड़ा वह सोमवार को अंतिम मुकाम पर पहुंच गया। जिले के सभी 18 थानों के निरीक्षण के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने घोषणा किया कि प्रतिस्पर्धा में बनकटा थाने के मुकाबले कोई नहीं टिका। साफ-सफाई व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर बनकटा थाने को प्रथम स्थान देने वाले एसपी ने कहा कि इनाम के तौर पर पांच हजार रुपये नगद के अलावा वह स्वयं थाने के कर्मचारियों संग डिनर करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने अपने आगमन के तत्काल बाद जिले के समस्त थानों की साफ-सफाई का अभियान छेड़ा। मातहतों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्होंने कई घोषणाएं की। इसके तहत न सिर्फ नगद इनाम देने को कहा बल्कि प्रथम स्थान पाने वालों संग भोजन करने की भी बात कही। सोमवार को प्रतिस्पर्धा संपन्न होने की घोषणा करते उन्होंने बताया कि बनकटा प्रथम, बरहज द्वितीय व तृतीय स्थान रुद्रपुर कोतवाली को साफ-सफाई के क्षेत्र में मिला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।