Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भगवती देवी शर्मा का महानिर्वाण दिवस मना

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2015 11:19 PM (IST)

    देवरिया : अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं.श्रीराम शर्मा आचार्य की सहधर्मिणी भगवती देवी शर्

    देवरिया : अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं.श्रीराम शर्मा आचार्य की सहधर्मिणी भगवती देवी शर्मा का महानिर्वाण दिवस रविवार को कसया रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ में गायत्री परिजनों व समाजसेवियों द्वारा मनाया गया। इस दौरान माता जी से संबंधित प्रसंगों एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि माता भगवती देवी शर्मा एक आदर्श गृहिणी, वात्सल्यमयी मां, उत्कृष्ट तपस्विनी, आध्यात्मिक शक्तियों का दिव्य स्त्रोत, ओजस्वी वक्ता एवं कुशल व्यवस्थापिका थीं। उनके निर्देशन में नवंबर 1992 से सितंबर 1994 तक कुल 18 अश्वमेध यज्ञ देश व विदेश में संपन्न हुए। उनका याण भद्रपद पूर्णिमा 19 सितंबर 1994 को हरिद्वार में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें भग दो सौ याजकों ने आहुतियां समर्पित की। अंत में सभी लोगों ने मंत्र पुष्पांजलि द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यज्ञोपरांत सभी परिजनों एवं नगर के समाजसेवियों द्वारा मंदिर परिसर स्थित लच्छीराम पोखरे की स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई की गई एवं सरोवर के पूर्ण सफाई का संकल्प लिया गया।

    इस अवसर पर बाबू ¨सह परिव्राजक, जितेंद्र पांडेय, डा.एसपी राय, अखिलेश कुमार राय, भगवान दास, रामवृक्ष मौर्य, रामभवन, वीरेंद्र, सौदागर ¨सह, नित्यानंद, हरेंद्र, एसके कुशवाहा, प्रेमशंकर, अरुण श्रीवास्तव, आशा पांडेंय,

    ऊषा, श्वेता, डा.रश्मि, अनिता आदि मौजूद रहे।