Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से हुआ बालाजी भगवान का ज्येष्ठाभिषेक स्नान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 14 Jun 2014 11:17 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    देवरिया : कसया रोड स्थित रामानुजाचार्य मार्ग पर भक्ति वाटिका बालाजी मंदिर में शुक्रवार को भक्तिपूर्ण माहौल में धूमधाम से भगवान वेंकटेश का ज्येष्ठाभिषेक स्नान कराया गया। संख्या में श्रद्धालु वेंकट रमणा गोविंदा-गोविंदा का जयघोष करते रहे। बालाजी भगवान को अमरस के अलावा विविध औषधियों के 108 घटों से स्नान कराया गया। भगवान को भोग के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्यजी महाराज ने बताया कि अनादिकाल से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को भगवान का ज्येष्ठाभिषेक स्नान कराया जाता रहा है। इसके दर्शन मात्र से ही मानव के समस्त पापों का नाश हो जाता है। ज्येष्ठाभिषेक में भगवान को आम के रस से स्नान कराने का बड़ा महत्व है। दूध, दही, शर्बत, शहद, गंगाजल, तुलसी जल सहित विविध औषधियों से भरे 108 घटों से भगवान को स्नान कराया जाता है। रोहताश से पधारे जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी हरिप्रपन्नाचार्य जी महराज ने कहा कि गाय, गंगा व धर्म की रक्षा के लिए प्रभु अवतार लेते हैं। देश में यह तीनों ही चीजें शुरू हो गई हैं। प्रभु की इच्छा से तीनों को मूर्त रूप देने के लिए कार्य होने लगे हैं। ज्येष्ठाभिषेक के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में आम का रस व गोष्ठी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य जी महराज भी उपस्थित रहे।