एजेंसी में ट्रैक्टर खड़ा करने के बाद युवा किसान ने लगाई फांसी
जागरण संवाददाता चित्रकूट लोन पर लिये गए ट्रैक्टर की किस्त न चुका पाने के कारण ट्रैक्टर
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : लोन पर लिये गए ट्रैक्टर की किस्त न चुका पाने के कारण ट्रैक्टर वापस करने को मजबूर हुए एक युवा किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले वह खुद ट्रैक्टर चलाकर एजेंसी में खड़ा करने गया। वहां से लौटकर रात में किसी वक्त फांसी लगा ली। रात भर तलाश के बाद सुबह उसकी लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया।
भगवत प्रसाद मिश्र बहिलपुरवा थाना के सेमरदहा गांव के किसान हैं। एक एक्सीडेंट में वे पैर से लाचार हो गए तो खेती का काम उनका बड़ा बेटा 32 वर्षीय योगेश उर्फ गुड़्डा मिश्रा देखने लगा। मार्च 2019 में योगेश ने पुराना ट्रैक्टर देकर एजेंसी ने नया ट्रैक्टर फाइनेंस करवा लिया। बैंक के ब्याज को लेकर कुछ विवाद के चलते ट्रैक्टर की पिछली सात आठ किस्तें जमा नहीं हो पा रही थीं। ऐसे में ट्रैक्टर एजेंसी की ओर से बार-बार किस्त का दबाव बनाया जा रहा था। ऐसे में सोमवार को योगेश जाकर एजेंसी में ट्रैक्टर खड़ा करके आ गया। ट्रैक्टर लौटाने के बाद वह घर लौटा और रात में गायब हो गया। रात भर उसकी तलाश होती रही, सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर जलसंस्थान की पानी की टंकी के पास उसका शव पेड़ से लटका पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। बहिलपुरवा थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि योगेश आर्थिक स्थिति खराब होने पर ट्रैक्टर की किस्त तो नहीं जमा कर पा रहा था, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब नहीं थी। अभी स्वजन से कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी जांच की जा रही है।
रात भर शव के पास बैठा रहा कुत्ता : योगेश ने घर में एक कुत्ता पाल रखा था। जिससे उसे बेहद लगाव था। रात को जब योगेश घर से बाहर निकला तो कुत्ता भी उसके पीछे चला गया। रात में लोगों ने उसके भौंकने की आवाज भी सुनी थी, शायद उस वक्त योगेश फांसी लगा रहा होगा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। रातभर खोजने के बाद सुबह जब परिवार के लोग उन झाड़ियों के पास पहुंचे, जहां योगेश का शव लटका था तो कुत्ते ने भौंककर उनका ध्यान खींचा। तभी शव का पता चला। स्वजनों ने बताया कि कुत्ता शायद रात भर यहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।