चित्रकूट में नाजायज संबंधों की शक में पत्नी की हसिया से की थी हत्या
जागरण संवाददाता चित्रकूट रैपुरा थाना के खजुरिहा कला में महिला की धारदार हथियार से

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : रैपुरा थाना के खजुरिहा कला में महिला की धारदार हथियार से हत्या का पुलिस ने राजफाश किया। नाजायज संबंध के शक में पति ने ही हत्या की थी। जबकि भाभी व पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने ऊपर हमले व पत्नी की हत्या की कहानी बनाई थी।
राजापुर सीओ रामप्रकाश ने बताया कि 29 नवंबर की रात में रैपुरा के खजुरिहा कला में 35 वर्षीय संगीता देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पति रामराज कुशवाहा ने भाभी सावित्री देवी पत्नी हरिमोहन और पड़ोसी संतोष कुशवाहा समेत तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रात में पांच नकाबपोश उसको मारने आए थे लेकिन पत्नी के बीच में आने पर उसकी हत्या कर दी। मामला उसी समय संदिग्ध था। थाना प्रभारी सुशीलचंद्र शर्मा को घटना के अनावरण में लगाया गया था। पति रामराज कुशवाहा को आलाकत्ल हंसिया के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित पति ने बताया है कि पत्नी का साढ़ू के लड़के सरजू व गांव के एक व्यक्ति के साथ संबंध थे। हमेशा शंका पर मारपीट भी करता था। इसी शक में उसने ही पत्नी की हंसिया से मारकर कर हत्या कर दिया था। रामराज ने बताया कि संतोष से उसका जमीन का विवाद है। भाभी सावित्री देवी घर के बंटवारे को लेकर लगातार गाली गलौज करने व धमकी देती थी। इसी कारण उनका नाम लिखाया था।
--------------------
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, कराया पोस्टमार्टम
जागरण संवाददाता, बांदा : निजी चिकित्सक के घर से उपचार कराकर घर जा रहे वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई। राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौसठ जोगनी खांईपार निवासी 65 वर्षीय वृद्ध बुधवार दोपहर घर से स्टेशन रोड के नजदीक एक निजी चिकित्सक के घर अपना उपचार कराने गए थे। वहां से लौटकर वह पीली कोठी मोहल्ले में एक टायर की दुकान के पास बैठकर आराम करने लगे। इसी बीच अचानक गश खाकर बेहोश हो गए। राहगीरों ने मृत देखा तो पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस आनन-फानन उन्हें रोड किनारे से उठाकर जिला अस्पताल ले गई। बाद में स्वजन के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इससे शव का बिसरा सुरक्षित किया गया है। चौकी इंचार्ज बलखंडी नाका नीरज यादव ने बताया कि स्वजन ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।