Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकूट में वास्कोडिगामा - पटना सुपरफास्ट बेपटरी, तीन की मौत, नौ घायल

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 07:35 PM (IST)

    एडीजी ला एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि मानिकपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हादसा हुआ है इसमें एक कोच पलट गया है जबकि 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

    चित्रकूट में वास्कोडिगामा - पटना सुपरफास्ट बेपटरी, तीन की मौत, नौ घायल

    चित्रकूट (जेएनएन)। गोवा से पटना जा रही वास्कोडिगामा-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 13 बोगियां शुक्रवार तड़के चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन में पटरी से उतर गईं। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। हादसे का जायजा लेने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व उत्तर मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक पहुंचे, उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। ट्रेन के बेपटरी होने का कारण रेलवे ट्रैक का टूटा होना बताया जाता है। जिस समय हादसा हुआ ट्रेन करीब सौ किमी प्रतिघंटे की स्पीड से जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म से गुजर रही थी। इस सुपरफास्ट ट्रेन का मानिकपुर जंक्शन में ठहराव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्कोडिगामा-पटना सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार तड़के सवा चार बजे पाठा के घने जंगलों के बीच सन्नाटे को चीरती हुए जैसे मानिकपुर जंक्शन में दाखिल हुई, उसकी 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। रेलवे ट्रैक उखड़ कर प्लेटफार्म में जा गिरे और बोगियां प्लेटफार्म को तोड़ उसमें टिक गईं। ट्रेन के एक्स-1 व 2 कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा होते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में दीपक पटेल (40) पुत्र रामस्वरूप पटेल निवासी बेतिया बिहार और उनके पुत्र गोलू (6) समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डीएम और एसपी ने यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजने का इंतजाम कराया।



    मौके पर पहुंचे आला अधिकारी 
    रेल हादसे का जायजा लेने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी, उत्तर मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक एमसी चौधरी, डीआरएम इलाहाबाद एसके पंकज, अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद जोन एसएन सावत, मानिकपुर विधायक आरके सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि सुशील द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी मानिकपुर जंक्शन पहुंचे। डीआरएम एसके पंकज ने कहा कि ट्रेन हादसे के कारण जो भी लोग स्टेशन में फंसे थे उन्हें हजरत निजामुद्दीन मानिकपुर उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से पटना भेजा गया।

    योगी ने जताया दुख, मृतक आश्रितों को दो-दो लाख सहायता
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में हुई रेल दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर दुख जताया है। योगी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। योगी ने मृतक यात्रियों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये एवं मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान के निर्देश भी दिए हैं। सुबह घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित व त्वरित उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आ गई।

    कोई ट्रेन प्रभावित नहीं 
    हादसे से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई, सभी ट्रेनों को प्लेटफार्म तीन और चार से गुजारा जा रहा है। प्लेटफार्म एक व दो क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनकी मरम्मत हो रही है। पीडि़त परिवारों के लिए मुआवजा दिया जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट््वीट कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भले ही रेलवे अधिकारी घटना का कारण बताने को जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर 66 सेमी का रेलवे ट्रैक टूटा मिला है। जांच में सामने आया है कि ट्रैक नीचे से टूटा था। ट्रेन की स्पीड अधिक होने से वह और क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी पहले से थी जिसको सतना स्टेशन में ठीक किया गया था।

    - चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन में हुए हादसे में नौ यात्री घायल
    - रेल पटरी टूटने से हुई दुर्घटना, रेलवे टीम जांच में जुटी
    - 13 बोगियां पटरी से उतरीं, ट्रैक उखड़ कर प्लेटफार्म पर गिरे
    - रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने घटना स्थल का लिया जायजा

    गाड़ी सं 12741 वास्कोडिगामा पटना के मानिकपुर में डिरेल होने पर मृतक व घायल यात्रियों की सूची:

    मृतक:

    1. दीपक पटेल पुत्र रामस्वरूप पटेल उम्र 25 वर्ष पता उमरशेख आलम थाना मझोलिया जिला बेतिया।

    2. गोलू कुमार पुत्र दीपक पटेल उम्र 06 वर्ष पता उपरोक्त।

    3. मृतक अज्ञात उम्र करीब 25 वर्ष।

    घायल:

    1. अजय कुमार पुत्र जमुना प्रसाद उम्र 41 वर्ष पता सुदामी थाना भगवत नगर जिला सिवान।

    2. अरविंद वर्मा पुत्र आनंद कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अर्दली बाजार थाना वाराणसी जिला वाराणसी।

    3. रिंकी कुमारी पत्नी अर्जुन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी संवर्दन थाना साउथ रेलवे स्टेशन गोआ।

    4. इंदल चौहान पुत्र रामकरन चौहान उम्र 24 वर्ष पता चिरौली थाना चोपन जिला सोनभद्र।

    5. अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 26 वर्ष पता सहजपुरा थाना नादरी गंज जिला नवादा।

    6. राज कुमार दास पुत्र नगीना दास उम्र 28 वर्ष पता पंचमी मुबारक थाना राजा शंकर जिला वैशाली।

    7. मजीत देवी पत्नी संजीव शाह उम्र 22 वर्ष पता तेजपुर जापर थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर।

    8. चंद्र शेखर पुत्र विश्वनाथ पता सोनभद्र।

    9. रामेश्वर पुत्र रामनारायण उम्र 50 वर्ष गांव व थाना भेल्दी जिला छपरा।

    हेल्पलाइन नंबर:
    इलाहाबाद: 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
    मिर्जापुर: 05442-1072,05442-220095, 220096
    चुनार: 05443-1072, 05443-222487,222137,290049